नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने गठबंधन कोटे के कुल 11 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया है. बसपा द्वारा जारी 11 प्रत्याशियों की लिस्ट बसपा प्रमुख मायावती ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है. 2019 लोकसभा चुनाव सपा, बसपा और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ेंगी. बसपा कुल 38 सीटों पर और सपा कुल 37 जबकि आरएलडी कुल 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बसपा ने जो लिस्ट जारी की है उनमें सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान, बिजनौर से मूलक रहमान, आगरा से मनोज कुमार , फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह, ऑवला से रूचि वीरा चुनाव लड़ेंगी. बसपा द्वारा जारी 11 लोकसभा प्रत्याशियों सीट में 3 आरक्षित वर्ग से हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा को 2014 की लोकसभा सीट पर एक भी सीट नहीं मिली थी. भाजपा की आंधी में बसपा अपना जनाधार भी नहीं बचा पाई थी. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से ही बसपा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से खत्म होने के कंगार पर आ चुकी है. 2017 विधानसभा चुनाव में भी 403 विधानसभा सीटों में बसपा के खाते में सिर्फ 7 सीटे आई थी.
गौरतलब है कि पिछले 21 मार्च को भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कुल 182 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 5 प्रत्याशियों की भी लिस्ट जारी किया था. भाजपा की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने घोषित किया था. भाजपा द्वारा जारी लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात थी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी का टिकट कटना. अडवाणी जिस गांधीनगर सीट से पिछले बार चुनाव लड़ें थे उस सीट पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है.
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…