मायावती ने कहा कि हमारे एक विधायक ने दगाबाजी की. उन्होंने कहा कि यह अनैतिक जीत गोरखपुर और फूलपुर में उनकी हार को छिपा नहीं सकती. यहां तक कि भाजपा को इसके बारे में पता है. माया ने कहा मोदी और उनके चेले की नींद उड़ गई है. अखिलेश अभी ज्यादा तजुर्बे वाले नहीं है. अखिलेश, राजा भैया की साजिश में फंस गए. माया ने कहा कि साल 2019 में मोदी को हराने में पूरी ताकत लगा देंगे. राज्यसभा चुनाव, मायावती, भाजपा
लखनऊ. 23 मार्च को राज्यसभा चुनाव की समाप्ति के बाद शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने बसपा-सपा गठबंधन के बारे में एक बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि राज्य सभा चुनाव परिणामों से बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा. मायावती ने सीधे तौर पर इशारों-इशारों में कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी के साथ आने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चेले की नींद उड़ गई. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की यह दोस्ती नहीं टूटेगी, बीजेपी चाहे कितनी भी खरीद फरोख्त कर ले. मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी. बीजेपी की अराजकता जारी है. इसलिए लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का समर्थन किया. मायावती ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि मैं बीजेपी और उनकी कंपनी से यह कहना चाहती हूं कि वह लोग चाहें तो कुछ भी कर लें, लेकिन बीएसपी और एसपी की दोस्ती नहीं टूटेगी. एक इंच मात्र का भी असर नहीं होगा.
I would like to tell BJP and company that their malpractices will not succeed in breaking the ties between SP and BSP. Yesterday's results have not affected the SP-BSP tie up in any way, not even by an inch: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/vVKR6TgmZq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2018
लखनऊ में अपने आवास पर मायावती ने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी को किसी भी कीमत पर जीत दिलाने की ठान ली. इसके लिए उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया. मायावती ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. बीएसपी उम्मीदवार को वोट करने के लिए माय़ावती ने विधायकों को बधाऑई देते हुआ कहा कि मैं उन सभी विधायकों के हिम्मत की बधाई देती हूं जिन्होंने बीजेपी के डर से क्रास वोटिंग नहीं की. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के विधायकों को वोट डालने से रोका गया.
जया बच्चन की कीमत पर बसपा के भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा भेजेगी अखिलेश यादव की सपा ?