यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले दिनों देश भर में हुए दलित आंदोलन को एक बड़ी सफलता बताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार भारत बंद से डर गई है इसलिए दलितों का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो देश से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगी.
लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पिछले दिनों दलितों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न के विरोध में उठाया गया कदम सफल रहा और इस आंदोलन से भाजपा में भय पैदा हो गया है. रविवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आंदोलन से डरी बीजेपी ने दलितों का उत्पीड़न शुरू कर दिया है. भाजपा शासित राज्यों में प्रशासनिक अफसर दलित परिवारों को गिरफ्तार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित बीजेपी सरकार दलितों के साथ न्याय नहीं कर रही है. हमारी सरकार बनी तो हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसको देखते हुए सपा-बसपा समेत सभी ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है. पिछले दिनों देश भर में हुए दलित आंदोलन को लेकर बीजेपी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
गौरतलब है कि दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न पर सीधे गिरफ्तारी और केस दर्ज होने पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद किया था. इस दौरान यूपी समेत कई राज्यों से हिंसा के कई मामले सामने आए थे जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
Mujhe bharosa hai ki desh ke swabhimaani dalit samaaj ke log swaarthi aur bekau maansikta wale sansadon (BJP dalit MPs) ko maaf karne wale nahi hain: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/8rUZysxUvK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2018
यह भी पढ़ें- सरकार से ही नाराज हो रहे बीजेपी सांसद, अब उदित राज बोले- 2 अप्रैल के बाद बढ़ गया है दलितों का उत्पीड़न
एक दशक में 746 प्रतिशत बढ़े दलित उत्पीड़न के मामले- रिपोर्ट में दावा