BS Yeddyurappa To Take Oath Today As karnataka CM: कर्नाटक में एक बार फिर कमल खिलने को है. प्रदेश की जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद शुक्रवार सुबह कर्नाटक बीजेपी के सीनियर नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल वाजुभाई वाला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और बाद में बताया कि वह आज शाम 6 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. येदियुरप्पा को 31 जुलाई को सदन में बहुमत साबित करने को कहा गया है.
बेंगलुरु. BS Yeddyurappa To Take Oath Today As karnataka CM: कर्नाटक में आखिरकार कमल खिल ही गया और भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस सफल रहा. विश्वास मत में बहुमत साबित न कर पाने के बाद कांग्रेस-जेडीएस की एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद कर्नाटक बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. येदियुरप्पा को 31 जुलाई को सदन में बहुमत साबित करने को कहा गया है. शुक्रवार सुबह कर्नाटक बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल वाजुभाई वाला से मिलकर कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा पेश किया और बाद में बताया कि वह आज यानी शुक्रवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीएस येदियुरप्पा के सीएम बनने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी हरी झंडी दे दी है. लंबे सियासी संघर्ष के बाद आखिरकार बीते मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी की सरकार बहुमत साबित करने में असफल रही और इस वजह से सरकार गिर गई.
मालूम हो कि बीते 2-3 हफ्ते से कर्नाटक का सियासी संकट जारी था. कांग्रेस के 15 विधायकों के एक साथ इस्तीफा देने के बाद यह मामला स्पीकर से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक गया. इस बीच बीजेपी एचडी कुमारस्वामी सरकार पर फ्लोर टेस्ट का दबाव बढ़ाती रही. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि बागी विधायक चाहे तो विश्वास मत पेश करने के दौरान सदन से गैरहाजिर रह सकते हैं. अंत में बीते मंगलवार को यही हुआ, जब विश्वास मत के दौरान कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक सदन से गायब रहे और बहुमत के 105 के आंकड़े से 6 दूर होते हुए कांग्रेस-जेडीएस की कुमारस्वामी सरकार गिर गई.
BJP's BS Yeddyurappa will have to prove majority in the assembly by July 31. #Karnataka https://t.co/FXI9PI6PF2
— ANI (@ANI) July 26, 2019
BS Yeddyurappa,BJP: I just met the Governor, I will take oath as Chief Minister today at 6 pm. #Karnataka pic.twitter.com/LkemKmqQP6
— ANI (@ANI) July 26, 2019
BS Yeddyurappa, BJP, #Karnataka: I am going to meet the Governor today at 10am to stake claim to form the government and I will request him to hold oath ceremony today itself. pic.twitter.com/8cSQ5p8Ph2
— ANI (@ANI) July 26, 2019
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, जेडीएस नेता कुमारस्वामी समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों को मनाने की पूरी कोशिशेें की, लेकिन बागी विधायक इस्तीफे पर अड़े रहे. इस बीच विधायकों के खरीद-फरोख्त की खबरें भी आईं, लेकिन बीजेपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया.