यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों के खिलाफ बृजभूषण का रसोइया पहुंचा हाईकोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के रसोइये ने पहलवानों द्वारा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाये गये यौन शोषण के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बृजभूषण के रसोइये ने साक्षी मलिक सहित विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को अपनी याचिका में आरोपी बताया है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उन्होंने या उनकी तरफ से अधिकृत किसी वयक्ति ने कोई याचिका नहीं दाखिल की है.

याचिका को लेकर वकील का बयान

याचिका पर वकील शारिकसंत प्रसाद ने याचिका दायर करने के बाद कहा कि, “इस मामले में याचिकाकर्ता विक्की है जो सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास में रसोइए का काम करता है। याचिका में पहलवानों पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाकर सार्वजनिक रूप से बृजभूषण की प्रतिष्ठा और सम्मान को धूमिल करने की कोशिश की गई है।

बता दें, याचिका में बजरंग पूनिया, विनेश फोगट समेत कई पहलवानों के खिलाफ एफआईआर को दर्ज करने की मांग की गई है।

पहलवानों पर आरोप लगाए गए है कि, “उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए। कुश्ती संघ के प्रमुख को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया।

इसके अलावा याचिका में उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के खिलाफ भी याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया है कि पहलवानों ने यौन शोषण कानून का दुरुपयोग किया और न्याय व्यवस्था का मजाक बनाया। अगर किसी पहलवान के साथ यौन शोषण हुआ है तो उसे पुलिस स्टेशन में शिकायत करके कोर्ट और कानूनी प्रकिया के जरिए न्याय की मांग करनी चाहिए थी।

बता दें , साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया समेत कई बड़े नाम पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना दिया गया था, इस दौरान उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बृजभूषण के इस्तीफे की मांग रख की थी। बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा तो नहीं दिया लेकिन खेल मंत्रालय ने जांच कमेटी बनाकर कुश्ती संघ और उसके पदाधिकारियों को जांच पूरी होने तक काम से रोक दिया है.

‘बायकॉट ट्रेंड’ पर करीना कपूर ने किया रिएक्ट , कहा – ‘अगर फिल्में नहीं होंगी तो…….’

Tags

Brij Bhushan Sharan Singhbrij bhushan sharan singh bjpbrij bhushan sharan singh delhi high courtbrij bhushan sharan singh interviewbrij bhushan sharan singh latest newsbrij bhushan singhbrijbhushan sharan singh
विज्ञापन