मुंबई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर चर्चा अभी सही से थम भी नहीं पाई थी कि अब बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नागरिकता के फेर में फंस गए हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ”नॉन पॉलिटिकल” इंटरव्यू लेकर चर्चाओं से घिरे अक्षय कुमार वोट नहीं कर सके. इस दौरान बात सामने आने लगीं कि इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि उनके पास भारतीय नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता है. यही सवाल जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से मुंबई में पूछ लिया तो वे बात को टालते हुए वहां से ”चलिए बेटे” कहते निकल गए.
दरअसल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंबई की सीटों पर भी मतदान हुआ. करीब-करीब सभी बॉलीवुड स्टार्स भी वोट करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. लेकिन अक्षय कुमार ने मतदान नहीं किया. मंगलवार को जब अक्षय कुमार फिल्म ”ब्लैंक” की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने वोट क्यों नहीं दिया. सवाल को सुनकर अक्षय कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल गए.
हालांकि सोशल मीडिया पर यह मुद्दा बहस का बन गया. काफी लोगों ने अक्षय कुमार की देशभक्ति पर सवाल उठाने शुरू कर दिए तो काफी लोगों ने उनका समर्थन भी किया. कुछ लोगों ने अक्षय कुमार के वोट न देने पर मीम्स भी बनाए हैं.
भारतीय नहीं कनाडा के नागरिक हैं अक्षय कुमार?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ है लेकिन उनके पास कनाडाई नागरिकता है. उनका पासपोर्ट भी कनाडा का है. इससे पहले भी अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता पर सवाल उठ चुके हैं. हालांकि अक्षय इस बात पर ज्यादा गौर नहीं देते हैं और न ही कहीं खुलकर बात करते हैं.
दूसरे देश की नागरिकता लेने पर रद्द हो जाती है भारत की सिटिजनशिप
आपको बता दें कि अगर भारत में रहते हुए आपको दूसरे देश की नागरिकता मिल जाती है या आप स्वीकार कर लेते हैं तो उस व्यक्ति की इंडियन सिटिजन शिप रद्द हो जाती है. भारतीय कानून के तहत कोई भी भारतीय नागरिक दो देशों की नागरिकता एक साथ नहीं रख सकता है.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…