Akshay Kumar Vote Lok Sabha Elections 2019: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ''नॉन पॉलिटिकल'' इंटरव्यू कर चर्चा में रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नागरिकता के फेर में फंस गए हैं. दरअसल अक्षय कुमार लोकसभा चुनाव 2019 में वोट नहीं कर सके जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. काफी लोग इसकी वजह उनकी कनाडाई सिटिजनशिप भी बता रहे हैं.
मुंबई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर चर्चा अभी सही से थम भी नहीं पाई थी कि अब बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नागरिकता के फेर में फंस गए हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ”नॉन पॉलिटिकल” इंटरव्यू लेकर चर्चाओं से घिरे अक्षय कुमार वोट नहीं कर सके. इस दौरान बात सामने आने लगीं कि इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि उनके पास भारतीय नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता है. यही सवाल जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से मुंबई में पूछ लिया तो वे बात को टालते हुए वहां से ”चलिए बेटे” कहते निकल गए.
दरअसल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंबई की सीटों पर भी मतदान हुआ. करीब-करीब सभी बॉलीवुड स्टार्स भी वोट करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. लेकिन अक्षय कुमार ने मतदान नहीं किया. मंगलवार को जब अक्षय कुमार फिल्म ”ब्लैंक” की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने वोट क्यों नहीं दिया. सवाल को सुनकर अक्षय कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल गए.
So this is the reaction by Canadian #AkshayKumar (so called nationalist) when asked about why he was missing on polling day …He simply ignored …Media should ask him about the taste of mango #loksabhaelections2019 @akshaykumar https://t.co/mi7VSdRkUx
— Harsh Agrawal (@HarshAgrawal__) May 1, 2019
हालांकि सोशल मीडिया पर यह मुद्दा बहस का बन गया. काफी लोगों ने अक्षय कुमार की देशभक्ति पर सवाल उठाने शुरू कर दिए तो काफी लोगों ने उनका समर्थन भी किया. कुछ लोगों ने अक्षय कुमार के वोट न देने पर मीम्स भी बनाए हैं.
Indians are so dumb. How can a Canadian vote in Indian elections. Just living in India to eat Mangoes 😉 #AkshayKumar
— Bobby Varghese (@bobs75) May 1, 2019
सुनने में आया है कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता #AkshayKumar हाल ही में जिन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभा कर हमारे माननीय प्रधानमंत्री #Chowkidarnarendramodi जी का साक्षात्कार लिया था उन्होंने #vote नहीं डाला।
सारी #देशभक्ति धरी रह गया पैसों के सामने
ये तो सच में खिलाड़ी निकला— 🇮🇳JayHindustani🇮🇳 (@jay16saini) May 1, 2019
@akshaykumar and @mrsfunnybones chalo vote ka mat btao..ye to btaao AAM kaise khate ho..kaat kar ya chooos kar….
😂😂#AkshayKumar #Hypocrite— noshad (@noshad_raza_) May 1, 2019
भारतीय नहीं कनाडा के नागरिक हैं अक्षय कुमार?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ है लेकिन उनके पास कनाडाई नागरिकता है. उनका पासपोर्ट भी कनाडा का है. इससे पहले भी अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता पर सवाल उठ चुके हैं. हालांकि अक्षय इस बात पर ज्यादा गौर नहीं देते हैं और न ही कहीं खुलकर बात करते हैं.
दूसरे देश की नागरिकता लेने पर रद्द हो जाती है भारत की सिटिजनशिप
आपको बता दें कि अगर भारत में रहते हुए आपको दूसरे देश की नागरिकता मिल जाती है या आप स्वीकार कर लेते हैं तो उस व्यक्ति की इंडियन सिटिजन शिप रद्द हो जाती है. भारतीय कानून के तहत कोई भी भारतीय नागरिक दो देशों की नागरिकता एक साथ नहीं रख सकता है.