पटना, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन पाँचों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को […]
पटना, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन पाँचों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 167 से वोटों से मात दी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने 9,904 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत दर्ज की, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की.
बता दें कि भाजपा गठबंधन से अलग हुई सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआइपी ने भाजपा का यहां खेल बिगाड़ दिया, जिससे बिहार में एनडीए गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि वीआइपी को भी यहां हार का सामना करना पड़ा, बोचहां में वीआईपी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर है. बता दें कि ये सीट भाजपा और आरजेडी के साथ ही मुकेश सहनी के लिए भी बहुत मायने रखती है. इसी सीट को लेकर बिहार में गठबंधन सरकार में रार आई, जिसकी वजह से मुकेश सहनी को गठबंधन छोड़ना पड़ा और मंत्री का पद भी गंवाना पड़ा.
इस सीट का कद बिहार की राजनीति में पहले से कई ज्यादा बढ़ गया है. भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी भी इस सीट को अपने साख से जोड़ कर देख रहीं थीं लेकिन आरजेडी ने इस साख को बचाकर रखा और इसके उम्मीदवार अमर पासवान ने भाजपा और वीआइपी दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को करारी हार चखाई है.
बता दें बोचहां विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें आरजेडी के अमर पासवान ने जीत हासिल की.