नई दिल्ली, भाजपा की ख़ास बात ये है कि एक चुनाव खत्म नहीं होता कि पार्टी दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाती है. इसी कड़ी में पार्टी ने एक वीक बूथ कमिटी बनाने का फैसला लिया है. इस कमिटी के जरिए भाजपा देश भर में उन बूथों पर फोकस करेगी, जहां पार्टी अब तक कमज़ोर रही है.
वीक बूथ कमिटी का ऐलान करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘भाजपा ने वीक बूथ कमेटियों के गठन का फैसला लिया है, देश भर में इन वीक बूथ कमेटियों में पार्टी के 4-4 कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. इन कमेटियों का उद्देश्य है कि भाजपा जिन बूथों पर कमजोर है, वहां भी उसकी ताकत को और मज़बूत करना.’ उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले इस बूथ पर फोकस कर पार्टी अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश करेगी.
दिलीप घोष ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयोग के जरिए 2024 के आम चुनाव में पार्टी उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल करेगी. इसी संबंध में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में दिलीप घोष, सीटी रवि के अलावा पार्टी के कई और नेता भी मौजूद थे. मीटिंग के दौरान दिलीप घोष ने कहा, “2024 के आम चुनाव आने को हैं, ऐसे में संगठन में जो भी कमियां दिखती हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए. मोदी सरकार तीसरी बार देश की सत्ता में आनी चाहिए. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है. इसी विचार के तहत वीक बूथ कमेटियों के गठन का भी फैसला लिया गया है.”
दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा की ओर से संगठन की बेहतरी के लिए कई कमेटियां बनाई जा चुकी हैं, और इसी के तहत एक प्रयोग के रूप में ये कमेटी भी बनाई गई है.
बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला
IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…