Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Vijay Goel Protest Against Odd Even: बीजेपी नेता विजय गोयल ने पंजाब आप विधायकों को बताया पराली जलाने का दोषी, मनीष सिसोदिया के घर लेकर पहुंचे पराली और अरविंद केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

BJP Vijay Goel Protest Against Odd Even: बीजेपी नेता विजय गोयल ने पंजाब आप विधायकों को बताया पराली जलाने का दोषी, मनीष सिसोदिया के घर लेकर पहुंचे पराली और अरविंद केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

BJP Vijay Goel Protest Against Odd Even, BJP Neta Vijay Goel ne Odd Even ke khilaaf kiya pradarshan: बीजेपी नेता विजय गोयल आज ऑड-इवन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर साइकल पर गए. उन्होंने पंजाब आप विधायकों को पराली जलने का दोषी बताया. इसी कारण वो मनीष सिसोदिया के घर पराली लेकर पहुंचे. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा गया. सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के साथ #KejriwalMustResign ट्रेंड कर रहा है. विजय गोयल ने अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया के घर जाते हुए की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
BJP Vijay Goel Protest Against Odd Even
  • November 7, 2019 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने गुरुवार को ऑड-ईवन स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने पंजाब में आप विधायकों पर उनके राज्य में जलते हुए पराली के पीछे होने का आरोप लगाया. विजय गोयल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की और बताया कि आज विरोध में वो साइकल से पराली लेकर मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, पंजाब में आप द्वारा पाराली जलाने और दिल्ली में पाराली को दोष देने के दोगलेपन पर आज बीजेपी नेता ओपी शर्मी, जय प्रकाश और कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाकर पाराली भेंट करने मनीष सिसोदिया के निवास पंहुचा. इस पोस्ट के साथ उन्होंने #KejriwalMustResign भी लिखा. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.

विजय गोयल ने आरोप लगाए हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी, आप के विधायक ही पराली जला रहे हैं और दिल्ली में वहीं लोग इसका विरोध जता रहे हैं. उन्होंने आप पर दोगलेपन का आरोप लगाया है. इससे पहले भी ऑड इवन स्कीम के पहले दिन विजय गोयल ने इसका विरोध किया था और अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर उतरे थे जिससे उनका चालान भी हुआ था. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के 19 विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पराली जल रही है. इस कारण विजय गोयल ने ये आरोप लगाए हैं. हालांकि पुलिस ने गोयल को सिसोदिया के घर के बाहर से ही वापस लौटा दिया.

सोशल मीडिया पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग हो रही है. दरअसल विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने केजरीवाल से दस सवाल पूछे थे. उन्होंने इस पत्र के जरिए प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवार पर सवाल उठाया था. विजय गोयल ने अपने सवालों में पूछा था कि केजरीवाल बताएं कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए पांच साल में क्या किया? एक सवाल था कि पिछले बार लागू हुए ऑड-इवेन की रिव्यू रिपोर्ट में जिन कदम को उठाने की बात कही गई थी उसके लिए सरकार ने क्या किया?

Also read, ये भी पढ़ें: Odd Even Relaxation in Delhi: दिल्ली सरकार गुरु नानक जयंती के लिए 11-12 नवंबर को ऑड-ईवन नियम से छूट देने पर कर रही विचार

Gods Wearing Anti Polloution Mask In Varanasi: भगवानों पर भी पड़ रहा है प्रदूषण का असर, वाराणसी में लोगों ने मूर्तियों को पहनाया एंटी पॉल्यूशन मास्क

Delhi Pollution Pakistan China Poisonous Gas: बीजेपी नेता का दावा- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कारण है पाकिस्तान-चीन ने भारत में छोड़ी जहरीली गैस

Delhi NCR Pollution AQI Today: दिल्ली एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से फौरी राहत, एयर क्वालिटी इंडेक्स में हल्का सुधार

Tags

Advertisement