NRC बीजेपी का 2019 का चुनावी मुद्दा, मोदी सरकार पूरे देश में नागरिकों और घुसपैठियों की लिस्ट बनाएगी

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) एक बड़ा मुद्दा होगा. बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ रोकने के लिए 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा.

Advertisement
NRC बीजेपी का 2019 का चुनावी मुद्दा, मोदी सरकार पूरे देश में नागरिकों और घुसपैठियों की लिस्ट बनाएगी

Aanchal Pandey

  • August 13, 2018 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

झुंझनूः 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बीच इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए वह किन मुद्दों के साथ चुनावी रण में उतरें जिससे उनकी पार्टी को फायदा मिले. दूसरी ओर बीजेपी के उपाध्यक्ष ओम माथुर ने साफ कर दिया है कि 2019 में होने जा रहे आम चुनाव के बाद नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) को पूरे देश में लागू किया जाएगा.

राजस्थान के झुंझनू में ओम माथुर ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया, उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी सूरत में देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा. पूरा देश बांग्लादेशी घुसपैठियों से जूझ रहा है. देश में कोई ऐसा राज्य और शहर नहीं है जो बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या से परेशान ना हो.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ओम माथुर ने कहा, ‘राहुल अपने परिवार के प्रति ही वफादार नहीं हैं. यूपीए के 10 सालों में मनमोहन सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी द्वारा असम में एनआरसी पर लिए गए फैसले को लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. एनआरसी का मुद्दा बीजेपी द्वारा नहीं उठाया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद असम में इस पर कार्यवाही हो रही है. 2019 में एक बार फिर बीजेपी सत्ता पर काबिज होने जा रही है और फिर घुसपैठियों को देश से खदेड़ने के लिए एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा.’

Assam NRC final draft: वोट के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही हैं ममता बनर्जी- अमित शाह

एक और रोहिंग्या: असम NRC पर बोला बांग्लादेश- भारत का आंतरिक मामला, छूटे नाम हमारे नागरिक नहीं

Tags

Advertisement