नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले तीन नए राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्षों की नियुक्ति की. शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया को राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया. पिछले महीने ही तीनों ने अपने-अपने राज्य में सत्ता गंवाई है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तीनों को करारी हार मिली है.
इस बारे में जानकारी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ट्वीट करके दी. अरुण सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री रमन सिंह और श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया को नियुक्त किया है, सभी को हार्दिक बधायी.’
बता दें कि वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इनके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए शिवराज सिंह चौहान 13 साल तक मध्य प्रदेश के और रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे. पिछले महीने तीनों ने विधानसभा चुनाव में अपने-अपने राज्यों में हार का सामना किया और सत्ता गंवा दी. अब पार्टी ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही इन्हें केंद्र में लाने का फैसला ले लिया और तीनों बड़े नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद सौंप दिया.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…