Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP National Executive Meeting Highlights: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी ने दिया अजेय भारत – अटल भाजपा का नारा

BJP National Executive Meeting Highlights: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी ने दिया अजेय भारत – अटल भाजपा का नारा

BJP National Executive Meeting Highlights: आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर आज से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. मीटिंग के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा उन्होंने कहा विपक्ष के पास कोई रणनीति नहीं है इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पहले दिन आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में पीएम मोदी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंचे थे साथ ही अमित शाह में 2019 में भारी बहुमत से जीतने का दावा किया था.

Advertisement
BJP National Executive Meeting
  • September 8, 2018 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पांच राज्योें में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की शनिवार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. रविवार को मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर अजेय भारत, अटल बीजेपी का नारा दिया और पार्टी के नेताओं को चेताया कि पब्लिसिटी के लिए विवास्पद बयान देने से बचें. इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा विपक्ष के पास ना तो रणनीति है. ना कोई नीति है और ना ही कोई नेता है. उन्होंमे कहा कि बीजेपी 2019 में एक बार भारी बहुमत से सत्ता में आएगी.इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दो दिवसीय मीटिंग का आज दूसरा दिन था.

मीटिंग के पहले दिन पीएम मोदी के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहे थे. इससे पहले बीजेपी चीफ अमित शाह ने मीटिंग आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.  बीजेपी चीफ अमित शाह ने इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. 2019 में हम बहुमत से लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने संबोधन से पहले दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.

भारतीय जनता पार्टी इस मीटिंग में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी. बीजेपी सूत्रों की मानें तो अटल जी को समर्पित ये मीटिंग की थीम भी सदैव अटल होगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि इस मीटिंग के चलते आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर को अटलमय किया गया है.

मीटिंग के बारे में बात करते हुए पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अटल जी के बगैर यह पार्टी की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी, यहां तक की जब वह बीमार थे, तब भी हम यही सोचते थे कि वे हमारे साथ हैं. दो दिवसीय इस मीटिंग की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधन के साथ करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि शाह दलितों के मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं. 

BJP National Executive Meeting Highlights:

 

 

Tags

Advertisement