पटना: जून का महीना बिहार की सियासत के लिए सरगर्मियों वाला महीना रहने वाला है. 12 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ गैर बीजेपी दलों का महाजुटान होने वाला है. दूसरी ओर भाजपा की ओर से बिहार में चार बड़ी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी बिहार में इस विशाल रैली को संबोधित करेंगे. एक तरह विपक्षी दलों की बैठक तो दूसरी ओर पीएम मोदी की रैली को लेकर अब खूब बयानबाजी हो रही है.
इसी कड़ी में RJD नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के बिहार आने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. RJD नेता का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को कहीं भी आने या जाने का अधिकार है. बिहार में कोई भी आए या जाए इससे क्या समस्या हो सकती है? उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी बिहार आने से मनाही नहीं है लेकिन उनके(पीएम मोदी) आने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इस दौरान जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि भाजपा विरोधी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं इसके क्या सियासी मायने है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार आई है भाजपा डरी हुई है. भाजपा वालों को 2024 लोकसभा चुनाव में हार का डर सताने लगा है. ये डर उनके अंदर से जा नहीं रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है. जनता ने अपना मूड उनके (BJP) खिलाफ बना लिया है.
दरअसल 12 जून के दिन भाजपा विरोधी दल बिहार में जुटने जा रहे हैं. इन दलों का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं की बैठक का जवाब देने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है. जहां बीजेपी बिहार में होने जा रहे महाजुटान का जवाब देने के लिए चार बड़ी रैलियों का आयोजन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इन रैलियों को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…