लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी का सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है. इस कैंपेन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री समाज के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात करके उनसे 2019 के लिए समर्थन मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन कैंपेन के तहत बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त को मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाईं. योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त से 2019 के लिए समर्थन मांगा. संजय दत्त ने भी समर्थन का आश्वासन दिया. संजय दत्त लखनऊ में शूटिंग के सिलसिले में आये हैं.
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मुलाकात करके समर्थन मांगा था. शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने ईसाई धर्म गुरु और चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप वारिस के मसीह से मुलाकात की करके समर्थन मांगा था. मुलाकात के दौरान बिशप ने पीएम नरेंद्र मोदी के 4 साल के कार्यकाल की तारीफ की थी और बिशप ने समर्थन की बात कही थी.
इससे पहले शुक्रवार दोपहर में नितिन गडकरी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान गडकरी ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर चर्चा की और उनसे समर्थन मांगा था.
गौरतलब है कि बीजेपी के नेता संपर्क फॉर समर्थन अभियान के अंतर्गत देश के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे 2019 के लिए समर्थन मांग रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग, बाबा रामदेव, बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से भी मुलाकात की थी.
ईसाई धर्मगुरू से मिले मुख्तार अब्बास नकवी तो बिशप ने की मोदी सरकार के काम की तारीफ
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…