BJP Lok Sabha Candidates list: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और केरल की 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. बीजेपी ने यूपी के कैराना से प्रदीप चौधरी और बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की शनिवार शाम आई इस लिस्ट में चार राज्यों की 11 लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. बीजेपी ने इस लिस्ट में तेलंगाना से 6, उत्तर प्रदेश से 3, केरल से 1 और पश्चिम बंगाल से भी 1 प्रत्याशी की घोषणा की है. बीजेपी ने यूपी के कैराना से प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं तेलंगाना के हैदराबाद से भगवंत राव को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी-
उत्तर प्रदेश-
तेलंगाना-
केरल-
पठनमथिता- के. सुरेंद्रन
पश्चिम बंगाल-
जंगीपुर – मफुजा खातून
BJP releases list of 11 candidates (6 Telangana, 3 Uttar Pradesh and 1 each for Kerala and West Bengal) for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/6p9w79ZT8A
— ANI (@ANI) March 23, 2019
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की यह चौथी लिस्ट है. पार्टी इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी है जिनमें अभी तक 200 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर, स्मृति इरानी को अमेठी को टिकट दिया गया है.
वहीं सबसे खास बात कि करीब 30 सालों में पहली बार बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव में नहीं दिखेंगे. आडवाणी वर्तमान में गुजरात के गांधीनगर से सांसद हैं. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की एंट्री होने के बाद से ही आडवाणी को पार्टी से साइडलाइन कर दिया गया था. अब उनके गृह लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है. राजनीतिक जानकार इसे आडवाणी का औपचारिक रूप से राजनीति से संन्यास बता रहे हैं.
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार कैंडिडेट लिस्ट जारी कर रही है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दनादन बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी जल्द से जल्द अपने सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर देगी. शनिवार सुबह भी बिहार में पार्टी ने जेडीयू के साथ मिल एनडीए गठबंधन की सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान किया.