Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Rath Yatra: ममता बनर्जी सरकार ने लगाई बीजेपी की रथ यात्रा पर रोक, कहा- फैल सकती है अव्यवस्था

BJP Rath Yatra: ममता बनर्जी सरकार ने लगाई बीजेपी की रथ यात्रा पर रोक, कहा- फैल सकती है अव्यवस्था

BJP Rath Yatra: पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा को रथयात्रा करने की अनुमति देने से मना कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सांप्रदायिक तनाव फैलने का हवाला देते हुए रथयात्रा को अनुमति नहीं दी है.

Advertisement
BJP First list of candidates for lok sabha election 2019
  • December 16, 2018 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रथ यात्रा को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. रथ यात्रा को मंजूरी नहीं मिलने से खफा है पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने है कि ममता सरकार ने बीजेपी को रथ यात्रा की अनुमति देने से मना कर दिया है. भाजपा उन जगहों पर सभा का आयोजन कर सकती है जहां रथ यात्रा निकालनी है, लेकिन इसके लिए बीजेपी को नई अनुमति लेनी होगी.

पश्चिम बंगाल सरकार ने सांप्रदायिक तनाव फैलने का हवाला देते हुए रथयात्रा को अनुमति देने से इंकार कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि कि बीजेपी रथयात्रा से अव्यवस्था फैल सकती है और ट्रैफिक गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है. बताई गई अवधि में बड़े त्योहार और कार्यक्रम होने हैं, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस सहित अन्य सरकारी संसाधनों को तैनात करने की आवश्यकता होगी.

इससे पहले भाजपा नेताओं ने कहा था कि वह इस मामले पर इंतजार कर रहे हैं क्योंकि राज्या सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वे शनिवार को जानकारी देंगे. भाजपा की तरफ से कहा गया था कि हमारी पूरी तैयारी है. गौरतलब दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने सात दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को 12 दिसंबर तक बीजेपी के 3 प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करने और 14 दिसंबर तक रथयात्रा पर फैसला देने का आदेश दिया था.

Rahul Gandhi on meeting of opposition leaders:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले राहुल गांधी ने भरी हुंकार, उखाड़ फेकेंगे मोदी सरकार

विधानसभा में तेजस्वी यादव के इन 15 तीखे बयानों से नीतीश कुमार के पसीने छूटे

Tags

Advertisement