BJP Rath Yatra: पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा को रथयात्रा करने की अनुमति देने से मना कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सांप्रदायिक तनाव फैलने का हवाला देते हुए रथयात्रा को अनुमति नहीं दी है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रथ यात्रा को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. रथ यात्रा को मंजूरी नहीं मिलने से खफा है पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने है कि ममता सरकार ने बीजेपी को रथ यात्रा की अनुमति देने से मना कर दिया है. भाजपा उन जगहों पर सभा का आयोजन कर सकती है जहां रथ यात्रा निकालनी है, लेकिन इसके लिए बीजेपी को नई अनुमति लेनी होगी.
पश्चिम बंगाल सरकार ने सांप्रदायिक तनाव फैलने का हवाला देते हुए रथयात्रा को अनुमति देने से इंकार कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि कि बीजेपी रथयात्रा से अव्यवस्था फैल सकती है और ट्रैफिक गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है. बताई गई अवधि में बड़े त्योहार और कार्यक्रम होने हैं, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस सहित अन्य सरकारी संसाधनों को तैनात करने की आवश्यकता होगी.
West Bengal govt: Large convoy of the yatra (BJP's Rath Yatra) would create a chaotic situation & grave disruption of traffic. During the period cited, major festivals & events are scheduled, requiring a heavy deployment of the resources of the government including Police Force https://t.co/ynLLjj7fpq
— ANI (@ANI) December 15, 2018
इससे पहले भाजपा नेताओं ने कहा था कि वह इस मामले पर इंतजार कर रहे हैं क्योंकि राज्या सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वे शनिवार को जानकारी देंगे. भाजपा की तरफ से कहा गया था कि हमारी पूरी तैयारी है. गौरतलब दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने सात दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को 12 दिसंबर तक बीजेपी के 3 प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करने और 14 दिसंबर तक रथयात्रा पर फैसला देने का आदेश दिया था.
विधानसभा में तेजस्वी यादव के इन 15 तीखे बयानों से नीतीश कुमार के पसीने छूटे