नई दिल्ली. एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर तंज राजनीतिक तूल पकड़ गया है. गुरुवार को सीएम केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की. न मानने पर सभी को हिरासत में ले लिया गया. मनोज तिवारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी लागू होती है तो बाहरी होने के नाते मनोज तिवारी को सबसे पहले जाना होगा.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बिहार से आते हैं लेकिन राजनीति दिल्ली में करते हैं. हाल में मनोज तिवारी कई मौकों पर कहा कि दिल्ली में भी असम की तरह एनआरसी होनी चाहिए. इसी का जवाब देते समय मनोज तिवारी पर आप मुखिया केजरीवाल की तंज भरी टिप्पणी पर विवाद हो गया. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान को मुखतापूर्ण बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
मनोज तिवारी बोले करुंगा कानूनी केस
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वे केजरीवाल के बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि उन्होंने देश के नागरिकों को ही घुसपैठिया बता दिया. तिवारी ने आगे कहा कि उन्हें दुख होता है केजरीवाल सरकार मूर्खों की फौज जैसी बात कर रही जिन्हें एनआरसी का मतलब ही नहीं पता. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि एनआरसी में देश के लोगों को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं है लेकिन जो विदेशी घुसपैठिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. तिवारी ने आगे कहा कि केजरीवाल का यह बयान संविधान के खिलाफ है.
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…