Advertisement

जयपुर हत्या मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सरकार अपना रही दोहरी मानसिकता

जयपुर: शुक्रवार रात जयपुर में हुई युवक की हत्या के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। जोशी ने कहा कि जयपुर शहर में दो युवकों की बाइक टकराने के बाद आपसी विवाद में एक युवक की मौत हो […]

Advertisement
जयपुर हत्या मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सरकार अपना रही दोहरी मानसिकता
  • October 1, 2023 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: शुक्रवार रात जयपुर में हुई युवक की हत्या के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। जोशी ने कहा कि जयपुर शहर में दो युवकों की बाइक टकराने के बाद आपसी विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जिसके प्रति मेरी संवेदना है लेकिन इसको सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करना गलत है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे राज्य में सरकार की कानून व्यवस्था तार तार हो चुकी है और हर तरफ अराजकता का माहौल है। जोशी ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है और यही कारण है कि अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

बीजेपी ने सरकार को घेरा

चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राज्य की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिला रेप और हत्या के मामले में राजस्थान पूरे देश में कलंकित हो चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में हुई यह घटना भी कांग्रेस सरकार की नाकामियों का परिणाम है। वहीं बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार में महिलाओं से रेप और हत्या की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही है। उन्होंने जमवारामगढ़ के पास महिला की हत्या के बाद उसे जलाकर लाश को सड़क किनारे फेंकने की घटना पर सरकार से सवाल किया।

सरकार से पूछे ये सवाल 

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जयपुर शहर में हुए इस हत्याकांड के बाद उपजा अराजकता का माहौल, लूटपाट की घटनाएं, इस घटना को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता है। राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 लाख की सहायता, संविदा पर नौकरी और एक डेयरी बूथ दिया है। सीएम अशोक गहलोत से सवाल करते हुए सीपी जोशी ने पूछा कि पिछले पौने पांच वर्षों में इस तरह की हजारों हत्याएं हुई हैं, किंतु सरकार ने उनको किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी। उन्होंने कहा कि 50 लाख छोड़िए 5 रुपये की भी आर्थिक सहायता नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी दोहरी मानसिकता क्यों?

Advertisement