Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को मनाने में जुटी बीजेपी, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह

लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को मनाने में जुटी बीजेपी, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह

लोकसभा 2019 (आम चुनाव) के चुनावों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी सभी सहयोगी पार्टियों को मनाने की कोशिश शुरू कर दी है. इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वयं शिवसेना उद्धव ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. पालघर की लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों के बाद आई कड़वाहट को दूर करने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement
amit shah meet uddhav thackeray
  • June 5, 2018 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हाल में हुए उपचुनावों में महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई. जिसके बाद महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना में खासा गुस्सा देखने को मिला. दोनों दलों के बीच नराजगी का माहौल बना गया जिसे अब साधने की कोशिश शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिजी होने के बावजूद 6 तारीख को खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर जाएंगे. हालांकि इसके लिए बीजेपी ने कहा कि वह बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुलाकात करेंगे.

जानकारों की माने तो अमित शाह की ये मुलाकात लोकसभा 2019 (आम चुनाव) से पहले नाराज सहयोगियों को मनाने की है. इस कड़ी में महाराष्ट्र के शिवसेना पार्टी उनके लिए काफी अहम है इसीलिए उन्हें मनाने की कवायद शुरू हो गई है. बता दें हाल में हुए 4 लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को पालघर की सीट से जीत मिली. इस सीट पर दोनों पार्टी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, इसके बाद दोनों दलों में काफी तल्खी देखने को मिली. पालघर उपचुनाव के बाद शिवसेना सासंद संजय राउत ने सामना के मुखपृष्ठ के जरिए बीजेपी को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु करार दिया था.

इससे पहले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी के बागी हो गए विधायक कपिल मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी में आने का न्योता दे डाला. वहीं लोकसभा चुनावों में मुश्किल से 1 साल ही बचा है जिसके लिए भाजपा ने सभी कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है. इसी संदर्भ में बिहार में हुई जेडीयू की मीटिंग को भी देखा जा रहा है.

जहां कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. जेडीयू नेता पवन शर्मा ने तो ये तक कह डाला था कि गठबंधन में सभी दलों का सम्मान बराबर होना चाहिए. साथ ही ये भी बता दें कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात करीब एक साल बाद होने जा रही है. इससे पहले वह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मिले थें.

कपिल मिश्रा ने विजय गोयल से मुलाकात कर BJP में जाने के दिए संकेत, बोले- पांडवों का इकट्ठा होना जरूरी

शिवसेना का फिर बीजेपी पर तीखा हमला, संजय राउत बोले- भाजपा हमारी सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन

Tags

Advertisement