Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं पर खफा हुए अमित शाह, बोले- तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं पर खफा हुए अमित शाह, बोले- तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बीते तीन दिन में चार राज्यों में चार मूर्तियां तोड़ी गई हैं. लेनिन, ई वी रामास्वामी पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉ. अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी गई हैं. त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई, वहीं तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति, पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और यूपी में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई है. इन घटनाओं पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नाराजगी जताई है.

Advertisement
amit shah
  • March 7, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देशभर में कई जगह मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाओं को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. एक के बाद एक लगातार मूर्तियों को निशाना बनाए जाने को लेकर अमित शाह ने उपद्रवियों से निपटने के लिए कड़ा संदेश दिया है. अमित शाह ने इन घटनाओं में शामिल बीजेपी के दोषी सदस्यों के प्रति सख्त कदम उठाए जाने की चेतावनी दी है. अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

अमित शाह ने कहा कि यदि बीजेपी से जुड़ा कोई भी शख्स मूर्तियों को तोड़ने के कृत्य में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के रूप में किसी की भी प्रतिमा को ढहाए जाने का समर्थन नहीं करते. ट्वीट कर अमित शाह ने कहा कि मैंने तमिलनाडु और त्रिपुरा पार्टी यूनिट को कहा है कि मूर्तियां तोड़ने के कृत्य में अगर कोई बीजेपी का सख्स इन्वॉल्व पाया जाता है तो उससे पार्टी सख्ती से निपटेगी.

बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लेनिन मूर्ति हो बुलडोजर से हटा दिया था. इसके बाद तमिलनाडु से बीजेपी विधायक एच राजा ने पेरियार की मूर्तियों को निशाना बनाए जाने के लिए एक पोस्ट डाली. इसके कुछ घंटों बाद ही वेल्लूर में ईवी रामास्वामी पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद बुधवार को पश्चिम बंगाल में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. अब यूपी के मेरठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने अमित शाह, इतनी है फॉलोअर्स की तादाद

यूपीः लेनिन, पेरियार और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी

Tags

Advertisement