केंद्र में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता से किए सभी वादों को पूरा किया है.
नई दिल्ली. केंद्र में मोदी सरकार के मौके पर आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने से नहीं चूके. शाह ने अपनी पार्टी को चार साल पूरे करने पर बधाई दी, इसके अलावा शाह ने पीएम मोदी को भी बधाई दी. शाह ने पार्टी के चार साल के कामकाज का लेखाजोखा जनता के सामने रखते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता के दौर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता से किए हर वादे पर खरी उतरी है.
शाह ने कहा कि 4 साल पहले देश की जनता ने हमें भारी जनादेश दिया था, हमें उम्मीद है कि 2019 में भी जनता मोदी सरकार को एक और मौका देगी. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला पीएम दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम 15-16 घंटे काम करते हैं. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टीकरण और जातिवाद को खत्म कर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की योजना को आगे बढ़ाया है. शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्त कर सबका साथ-सबका विकास पर जोर दे रही है.
प्रेस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने विपक्ष और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है. इसलिए वह झूठ को सार्वजनिक तौर पर और जोर से बोलने की सियासत कर रहा है. शाह ने कहा कि जनता मोदी सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम ने शेयर किया वीडियो, जनता को बोला थैंक यू