राहुल ने पहनी 41 हज़ार की टी शर्ट! भाजपा ने गजब लपेटा, अब विवादों में पीएम मोदी का सूट

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इस समय कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा पर निकल चुके हैं. उनकी ये यात्रा 150 दिनों तक चलने वाली है. ऐसे में, राहुल गाँधी इस समय ख़ासा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, लेकिन उनके सुर्ख़ियों में बने होने की वजह ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि उनकी टी शर्ट […]

Advertisement
राहुल ने पहनी 41 हज़ार की टी शर्ट! भाजपा ने गजब लपेटा, अब विवादों में पीएम मोदी का सूट

Aanchal Pandey

  • September 9, 2022 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इस समय कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा पर निकल चुके हैं. उनकी ये यात्रा 150 दिनों तक चलने वाली है. ऐसे में, राहुल गाँधी इस समय ख़ासा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, लेकिन उनके सुर्ख़ियों में बने होने की वजह ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि उनकी टी शर्ट है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी कुछ अलग ही अवतार में नज़र आए, कुर्ता पायजामा छोड़ राहुल टी शर्ट में दिखे। वहीं, भाजपा ने राहुल के इस टी शर्ट की कीमत बता कर विवाद खड़ा कर दिया है. इस समय राहुल के टी शर्ट की तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसकी कीमत 41 हज़ार से ऊपर बताई जा रही है. वहीं, अब भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब तो बात पीएम मोदी के सूट तक जाएगी.

कांग्रेस का पलटवार

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा- घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर, अब आप मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो और अगर कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है बात ?

भाजपा ने शेयर की थी ये तस्वीर

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की एक तस्वी पोस्ट की, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किस कंपनी और कितने कीमत की टी-शर्ट पहनी है, भाजपा के इस पोस्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड Burberry की पोलो टी-शर्ट पहनी है, जिसकी कीमत 41 हजार 257 रुपये है. इसके साथ ही भाजपा ने तंज कसते हुए लिखा है, भारत देखो! अब इस पोस्ट पर नई बहस छिड़ गई है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, कुछ लोगों ने तो अब राहुल के जूते और चप्पल की भी कीमत निकालनी शुरू कर दी है.

 

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Advertisement