नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े केस में की गई। भाजपा ने इस मामले पर पर आप को घेरते हुए कहा कि इस शराब घोटाले को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की देखरेख में किया गया है। बीजेपी ने कहा कि सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने भी इस बात को कबूल किया है कि मुख्यमंत्री आवास पर वसूली की जाती थी।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि शराब घोटाले को लेकर जनता जान चुकी है कि इसे अरविंद केजरीवाल की देखरेख में अंजाम दिया गया है। गौरव ने कहा कि आरोपी दिनेश अरोड़ा ने कबूला किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बैठकें होती थीं। गौरव ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही संजय सिंह ने पार्टी कोष में 32 लाख रुपये देने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम आवास पर बैठकर एक सांसद के 32 लाख रुपये के रिश्वत को चेक से लेने का मामला है।
गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनका एक सांसद वसूली कर रहा है। यह बेहद ही चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि चिंता वाली बात यह है कि ये लोग खुद को आम आदमी बताते हैं। उन्होंने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को केजरीवाल का दायां और बायां हाथ बताया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया जो कि केजरीवाल के दाएं हाथ हैं। पिछले साढ़े सात महीने से जेल में बंद हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि जैसे-जैसे कड़ियां जुड़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल के पास हथकड़ी आती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के इशारे पर ही दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है। गौरव भाटिया ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि कहा कि हमारा कहना है कि दिल्ली के सीएम को प्रेस वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम मान लेंगे कि वह भी इस घोटाले में शामिल हैं।
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…