नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा है. जहां उन्होंने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन को लेकर भी हमला बोला है. दिल्ली सियासत को लेकर इन दिनों दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ चुके हैं. जहां इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष […]
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा है. जहां उन्होंने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन को लेकर भी हमला बोला है.
दिल्ली सियासत को लेकर इन दिनों दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ चुके हैं. जहां इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. जहाँ उन्होंने केजरीवाल के सादगी और भ्रष्टाचार वाले दावों को लेकर कटाक्ष किया है.
आदेश गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, हम ईमानदार हैं वही भ्रष्टाचार करते हैं. इस सरकार के पुलिंदे जनता के सामने आ चुके हैं. इनकी पोल अब खुल चुकी है. जहां ये दिल्ली में खुद भ्रष्टाचार हेल्पलाइन लाकर, भ्रष्टाचार में शामिल हैं. आदेश गुप्ता ने आगे कहा, सादगी की बात करने वाले नेता अब अपने लिए करोड़ों रुपये का स्वीमिंग पुल बनवाते हैं. दिल्ली के कट्टर ईमानदार सीएम केजरीवाल के मित्र सतेंद्र जैन की पांच करोड़ की संपत्ति जो कि फर्जी कंपनियों के नाम पर हवाला कारोबारियों से खरीदी गयी थी, अब उसको भी जब्त कर लिया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, संबित पात्रा ने भी केजरीवाल सरकार पर इलज़ाम लगाते हुए उनकी रणनीति के बारे में कहा, 8 जनवरी 2014 को एक भ्रष्टाचार विरोधी एंटी करप्शन हेल्पलाइन लांच की गयी थी. जहां हज़ारों फ़ोन कॉल्स आने का दावा भी किया गया था. 5 अप्रैल 2015 को पुन: ऐसा माहौल बनाया गया जैसे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि जितनी भी कॉल्स उस समय हेल्पलाइन पर आयी एसीबी अधिकारी के मुताबिक उनका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है.
उन्होंने आगे केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा, इस हेल्पलाइन नंबर से कुछ भी नहीं हुआ. केजरीवाल सरकार की बस एक ही रणनीति है. कि ज़िक्र करना फिर ज़िक्र का फ़िक्र करना. उन्होंने आगे कहा, केजरीवाल केवल टीवी पर ही बात करते हैं. इसी तरह वह पंजाब में भी राजनीति कर रहे हैं. उनका कहना है कि केजरीवाल ने आजतक किसी को जेल भी नहीं भेजा.
यह भी पढ़ें:
स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस