BJP National Meet PM Narendra Modi Speech: अयोध्या राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में नहीं पा रहा है. पीएम मोदी ने यह बयान 10 जनवरी को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद दिया. राम मंदिर भारतीय राजनीति में एक अहम मुद्दा बन गया है. राम मंदिर के नाम पर राजनेता वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या विषय का हल हो. राम मंदिर कांग्रेस की राजनीति की वजह से अभी तक नहीं बन पा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी का यह बयान 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर आया है.
राम मंदिर भारत में एक ऐसा मुद्दा बन गया है जिससे लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव जीते जाते हैं. चुनाव से हर बार चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा गरमा जाता है. राजनीतिक पार्टियां राम मंदिर के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करती है. राजनेता चुनाव से पहले जितनी भी रैलियां करते हैं उसमें राम मंदिर का मुद्दा मुखर होकर उठाते हैं, इसी मुद्दे के बीच विकास की बातें छूट जाती हैं जिसका नुकसान जनता को उठाना पड़ता है.
अयोध्या विषय में कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नहीं चाहती की अयोध्या विषय का हल आए। कांग्रेस का ये रवैया किसी को भूलना नहीं चाहिए : पीएम मोदी #NaMoAgain pic.twitter.com/QFHFwDABVS
— BJP (@BJP4India) January 12, 2019
मालूम हो कि 10 जनवरी को राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और उसे 29 जनवरी 2019 तक के लिए टाल दिया. मामले की सुनवाई पांच जजों की पीठ कर रही है जिसमें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ शामिल थे, लेकिन बाद में जस्टिस यूयू ललित ने खुद को अलग करने का आग्रह किया जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि अब इस मुद्दे की सुनवाई लिए नई टीम का गठन किया जाएगा.