हैदराबाद में कल से भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बैठक से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी की नजर अब दक्षिणी राज्य तेलंगाना पर टिकी है, इसीलिए भाजपा अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हैदराबाद में करने वाली है. भाजपा ने 2 और 3 जुलाई को होने वाली बैठक की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बैठक में देशभर से पार्टी के बड़े नेता शामिल […]

Advertisement
हैदराबाद में कल से भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बैठक से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार

Aanchal Pandey

  • July 1, 2022 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी की नजर अब दक्षिणी राज्य तेलंगाना पर टिकी है, इसीलिए भाजपा अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हैदराबाद में करने वाली है. भाजपा ने 2 और 3 जुलाई को होने वाली बैठक की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बैठक में देशभर से पार्टी के बड़े नेता शामिल होने वाले हैं, बता दें बैठक से पहले हैदराबाद में ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज ट्राइडेंट अस्पताल से इंदिरा अस्पताल तक रोड शो भी है.

तेलंगाना साधना है लक्ष्य

हैदराबाद में होने वाली इस बैठक से 2023 के तेलंगाना चुनाव के लिए भी संदेश जाएगा, भाजपा तेलंगाना में टीआरएस की सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाने की योजना बना रही है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद और मीडिया सेल प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि तेलंगाना में बीजेपी का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है इसलिए यहां कमल खिलाने के लिए आगे का एजेंडा तैयार किया जा रहा है. बता दें कि भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में 17 में 4 सीटें मिली थी, जिसके बाद भाजपा को इस दक्षिणी राज्य में मौका दिखाई दे रहा है.

GHMC में भाजपा को मिली थी 48 सीटें

बता दें 2020 में हुए हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली थी, जो कि टीआरएस (56) के बाद सबसे ज्यादा थी. इस दौरान टीआरएस के वोट आठ फीसदी कम हुए थे, जबकि भाजपा ने अपने पिछले प्रदर्शन की तुलना में 25 फीसदी का उछाल देखा था. भाजपा का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, तेलंगाना के शहरी इलाकों में पकड़ बनाने में कायम हो सकती है. गौरतलब है भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू होने और 3 जुलाई को शाम 5 बजे तक खत्म होने की उम्मीद है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी अपना समापन भाषण देंगे.

 

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

Advertisement