नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के खिलाफ वैचारिक जंग का ऐलान कर दिया है. अमित शाह ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव वैचारिक युद्ध की तरह होगा. 2019 चुनाव को लेकर अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से कहां कि चुनाव की तैयारियों में अभी से लग जाए. अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को आज दिल्ली के रामलीला मैदान में संबोधित किया. अमित शाह ने यूपी में हुए सपा-बसपा के गठबंधन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहां कि मोदी को हराने के लिए जिनका कोई मेल नहीं है वो भी एक हो गए हैं.
कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता नहीं है. आज वो लोग भी पीएम मोदी की अलोचना कर रहे हैं जिन्होंने अपने शासन के दौरान देश को लूटा है. संबोधन के दौरान अमित शाह केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे बताया. शाह ने कहा की मोदी ने सभी वर्गों को ध्यान में रख कर कार्य किया है. जीएसटी को लेकर शाह ने कहा कि जीएसटी देश के आर्थिक विकास में मददगार होगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी का समय-समय पर अवलोकन किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर सेस भी घटाया जा रहा है.
देश में बीजेपी सरकार आने के बाद से भ्रष्ट्राचार पर लगाम लगा है. हमारी सरकार देशहित में कार्य कर रही है. शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हो रहें गठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मोदी को रोकने के लिए बिपरीत विचार धाराएं एक साथ आ रही हैं. देश की जनता सब जानती है कि देश हित में कौन काम कर रहा है. महागठबंधन को ढकोशला बताते हुए शाह ने कहां कि चाहे पूरा विपक्ष एक साथ आ जाए, लेकिन मोदी के विजय रथ को कोई रोक नहीं पाएगा.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…