नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने एक बार फिर ताजमहल को लेकर विवादित बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनय कटियार ने ताजमहल को मुर्दाघर करार देते हुए कहा कि ताजमहल को ढहा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ताजमहल के बदले वहां पर सिर्फ ‘तेजो महल’ होना चाहिए. बीजेपी सांसद विनय कटियार इससे पहले भी ताजमहल को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं.
विनय कटियार की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब 18 फरवरी से ताज महोत्सव शुरू होने जा रहा है. विनय कटियार ने दावा किया कि आगरा स्थित ताजमहल एक हिंदू मंदिर था जिसे ‘तेजो महल’ कहा जाता था. मंदिर हमारा था, अब वह मुर्दाघर बन गया है. ताज महोत्सव पर बीजेपी नेता ने कहा कि ताज महोत्सव हो या तेज महोत्सव, दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है. महोत्सव हो रहा है यह अच्छा है.
विनय कटियार ने आगे कहा कि एक समय आएगा जो उसके अंदर मुर्दाघर बना है उसको कोई न कोई शासक हटाएगा. ‘तेजो महल’ हमारी धरोहर है इसको सुरक्षित रखने की जरूरत है. वहां सिर्फ मंदिर रहेगा. बताते चलें कि बीजेपी नेता अक्सर ताजमहल को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं. इससे पहले सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को गद्दारों की निशानी करार दिया था. सोम ने कहा था ताजमहल गद्दारों ने बनवाया है, यह कभी भी भारतीय इतिहास का हिस्सा नहीं हो सकता. गौरतलब है कि 18 से 27 फरवरी तक होने वाले ताज महोत्सव में ‘धरोहर’ इस बार की थीम रखी गई है. हर साल मुगल काल की झलक देने वाला यह भव्य आयोजन इस बार भगवान राम के नाम पर आधारित होगा.
BJP नेता का विवादित बयान, जामा मस्जिद को बताया जमुना देवी मंदिर-ताजमहल को तेजो महालय
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…