नई दिल्ली, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दों पर लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साधते आए हैं. अब उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का धन्यवाद भी किया है. दरअसल, ओवैसी ने अपनी एक सभा के दौरान देश में खाली पड़े सरकारी पदों का जिक्र किया था, इस दौरान ओवैसी ने जो आंकड़े दिए थे, वो वरुण गांधी के हवाले से दिए थे.
ओवैसी ने एक सभा के दौरान कहा था कि देश में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में करीब 60 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. उन्होंने कहा, देश बेरोजगारी के रिकॉर्ड स्तर पर है. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए विभागों में खाली पदों की संख्या भी बताई. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि जो आंकड़े मैं बता रहा हूं, वे और कहीं से नहीं आए, बल्कि खुद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जारी किए हैं.
वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए ओवैसी का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, बेरोजगारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाना चाहिए. बेरोजगार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए, तभी देश शक्तिशाली बन सकता है.
उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में जिक्र किया और इस मुद्दे पर चर्चा की.
बता दें, इससे पहले भी भाजपा सांसद वरुण गाँधी अपने ही सरकार पर प्रश्न उठा चुके हैं. लखीमपुर खीरी कांड में वरुण गाँधी ने खुलकर सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी की थी और सवाल उठाए थे.
नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…