लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों से वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं. उनके बयान आए दिन राजनीति खलबली पैदा कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने विचारधाराओं का हवाला देते हुए वरुण गांधी से अपना पल्ला झाड़ लिया. लेकिन वरुण गांधी के बगवाती सुर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां अब उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है.
बीजेपी सांसद ने अखिलेश यादव के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि “मैंने पूरा उत्तर प्रदेश घूमा क्योंकि मैं अखबरों में अकसर लेख लिखते रहता हूं. आपने पढ़े भी होंगे तो मैंने एक दिन सोचा कि वो कौन से आर्थिक मानक हैं जिसके अंतर्गत एक किसान या फिर आम आदमी आ जाए. क्यों वो आत्महत्या करने पर मजबूर होता है. उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. मैंने उन्हें चिट्ठी लिखकर कहा था कि मान्यवर ये कोई राजनीति नहीं है लेकिन अगर जानकारी मिल जाए कि पूरे यूपी में कितने जिलों के लोग इस मानक के अंतर्गत आते हैं .” वह आगे बताते हैं, ‘अखिलेश यादव ने बड़ा मन दिखाकर सारे अधिकारियों को आदेश दिया कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. मदद करिए, ये कुछ करना चाहते हैं. इसके बाद हमने करीब 42 हजार लोगों की सूची पाई.”
भाजपा सांसद ने आगे कहा, “शुरूआत हमने बिजनौर जिले से की और हम मुरादाबाद गए इसके बाद हम फिर अलीगढ़ गए, हाथरस गए और ऐसे ही घूमते घूमते गोरखपुर चले गए. वहां के रइस लोगों से प्रार्थना की कि आपलोग आगे आएं.” वरुण गांधी का कहना है कि जब वह किसानों के लिए कुछ करना चाहते थे तो अखिलेश यादव ने उनकी मदद की.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…