रांची. बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज होटवार जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची पहुंचे हैं. बता दें कि लालू चारा घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद हैं, हालांकि वो तबीयत खराब होने के कारण रिम्स अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर में शत्रुघ्न सिन्हा लालू यादव से मुलाकात करेंगे. शत्रुघ्न सिन्हा के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव मौजूद रहेंगे.
इन नेताओं की मुलाकात से माना जा रहा है कि लालू से मुलाकात के दौरान यूपी और बिहार में महागठबंधन पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा राजनीतिक पंड़ितों का मानना है कि बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में यह मुलाकात गुल खिला सकती है. इस मुलाकात को उत्तर प्रदेश और बिहार में इस वक्त महागठबंधन को मजबूत करने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यूपी और बिहार में महागठबंधन फिर से बनता है तो इसमें लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका हो सकती है.
वहीं दुमका कोषागार से अवैध निकासी के चौथे मामले में आज रांची की सीबीआई अदालत ने लालू यादव को 7 साल की सजा सुनाई है. जबकि लालू यादव पहले ही चारा घोटाले के एक और मामले में रांची की होटवार जेल में 5 साल की जेल की सजा काट रहे हैं. बता दें कि 19 मार्च को दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया था. वहीं इसी केस में दूसरे आरोपी जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया था. विशेष कोर्ट का फैसला आने के बाद लालू के वकील ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की जाएगी.
चारा घोटालाः दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा, 30 लाख रुपये जुर्माना
सीवान हत्याकांड: आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, याचिका खारिज
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…