Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP MP Sharad Tripathi Beats BJP MLA Rakesh Singh Baghel Fight Video: बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीटा, एमएलए ने एमपी को घूंसे मारे, वीडियो वायरल

BJP MP Sharad Tripathi Beats BJP MLA Rakesh Singh Baghel Fight Video: बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीटा, एमएलए ने एमपी को घूंसे मारे, वीडियो वायरल

BJP MP Beats BJP MLA: संतकबीरनगर के बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीटा. जिसके बाद विधायक ने भी सांसद पर घूसों से वार किया. यह मामला संतकबीरनगर कलेक्ट्रेट सभागार की है. जहां विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम होने के कारण दोनों नेता आपस में भी बुरी तरह से लड़े.

Advertisement
BJP MP Beats BJP MLA
  • March 6, 2019 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश. BJP MP Beats BJP MLA: आम तौर पर ऐसा कम ही होता है कि किसी एक ही पार्टी के दो नेता आपस में लड़ रहे हो. लेकिन बुधवार को उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर जिले में एक अजीब वाकया हुआ. संतकबीरनगर जिले से सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच तीखी झड़प हो गई. माहौल इतना बिगड़ गया कि जिले के नेता और अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीटने लगे.

मिली जानकारी के अनुसार विकासकार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने को लेकर यह विवाद हुआ. क्षेत्र में हुए विकास कार्य के शिलापट्ट पर सभी नेता को अपना नाम देखने की ख्वाहिश होती है. लेकिन यह चाहत इतनी घातक हो जाएगी कि एक ही पार्टी के दो नेता भरी सभा में मार-पीट करने लगे, ऐसा कम ही होता है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.facebook.com/ajit.anjum/videos/2434474846563330/

सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच हुए इस विवाद के दौरान सभागार में कई नेता, अधिकारी और मीडिया के लोग भी मौजूद रहे. धनघटा विधायक श्रीराम चौहान, प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम रवीश कुमार गुप्ता समेत मौके पर मौजूद अन्य लोग इस विवाद को देख कर अवाक रह गए. बाद में में मंत्री, डीएम व विधायक ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. विवाद शुरू होने के साथ ही यह बैठक समाप्त हो गई.

उल्लेखनीय है कि जिला में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए प्रत्येक महीने जिला अनुश्रवण समिति की बैठक होती है. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करते है. इस बैठक में सांसद के साथ-साथ जिले के विधायक भी मौजूद रहते है. संतकबीरनगर जिले में बुधवार को अनुश्रवण समिति की बैठक भी चल रही थी. जिसमें सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मारपीट हुई.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ कैसे लें, जानें PMFBY में रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

PSSUP Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पर्यावरण संरक्षण संस्थान में 37396 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी करें अप्लाई @uppcb.com

Tags

Advertisement