Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भारत में भी छिपे हैं कई अल-जवाहिरी, उन्हें चुन-चुन कर मारना होगा- भाजपा सांसद रवि किशन

भारत में भी छिपे हैं कई अल-जवाहिरी, उन्हें चुन-चुन कर मारना होगा- भाजपा सांसद रवि किशन

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने अलकायदा चीफ अल जवाहिरी के मारे जाने को बड़ी उपलब्धि बताया है, इसपर उन्होंने कहा कि अल जवाहिरी के मारे जाने से बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है, ऐसे बहुत से अल जवाहिरी अब भी भारत में भी छिपे हुए हैं. एक जवाहिरी के मरने […]

Advertisement
Ravi kishan on alzaheera killing
  • August 2, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने अलकायदा चीफ अल जवाहिरी के मारे जाने को बड़ी उपलब्धि बताया है, इसपर उन्होंने कहा कि अल जवाहिरी के मारे जाने से बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है, ऐसे बहुत से अल जवाहिरी अब भी भारत में भी छिपे हुए हैं. एक जवाहिरी के मरने से आतंकवाद खत्म नहीं होता है, एक को मारा जाता है तो ये लोग हजारों को तैयार कर देते हैं ऐसे में एक-एक को चुन-चुन कर मारना होगा.

आज जाकर पूरा हुआ बदला

बता दें कि अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में अल-कायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी मारा गया है, जवाहिरी अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का सरगना बना था. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी खुफिया विभाग को जवाहिरी के काबुल स्थित घर में अपने परिवार के साथ छिपे होने की जानकारी मिली थी, अल-जवाहिरी के मारे जाने पर बाइडेन ने कहा कि आज जाकर बदला पूरा हुआ है. गौरलतब है, अमेरिका पर 9/11 हमलों की साजिश अल-जवाहिरी और ओसामा बिन-लादेन ने मिलकर रची थी, वहीं ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने दो मई 2011 को पाकिस्तान में एक अभियान में मार गिराया था. अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के 11 महीने बाद एक महत्वपूर्ण आतंकवाद रोधी अभियान में अमेरिका ने ये जीत हासिल की है.

जवाहिरी की मौत के बाद भारत में हाई अलर्ट

अफगानिस्तान के काबुल में आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद भारत में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों की मानें तो कई जगहों पर आतंकी हमले की धमकियों को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. हाल ही में असम से पकड़े गए आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट यानि एक्यूआईएस के 11 आतंकियों से भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही पूछताछ में जुटी है.

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

Advertisement