Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • इस होली राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल को मोदी रंग में रंगना चाहता हूं- BJP सांसद मनोज तिवारी

इस होली राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल को मोदी रंग में रंगना चाहता हूं- BJP सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस होली पर वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन को मोदी रंग में रंगना चाहते हैं. तिवारी ने यह बात अपनी म्यूजिक एल्बम 'रंग और पानी का इश्क' के लॉन्च पर कही. सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर देश में कायम है. 19 राज्यों की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रति प्यार जताया है. उन्हें विश्वास है कि त्रिपुरा और मेघालय की जनता भी उनपर भरोसा जताएगी.

Advertisement
Manoj Tiwari BJP
  • February 23, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी इस होली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन को मोदी रंग में रंगना चाहते हैं. अपनी म्यूजिक एल्बम ‘रंग और पानी का इश्क’ के लॉन्च में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी कहते हैं कि जनता का भरोसा बीजेपी पर कायम है और दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करता है. मनोज तिवारी कहते हैं कि दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में भी दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया.

मनोज तिवारी ने कहा, ‘हमें 19 राज्यों की जनता ने बेशुमार प्यार दिया. त्रिपुरा और मेघालय की जनता भी हमपर भरोसा जताएगी. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के रंग में रंग जाएं. ये सभी मोदी रंग में रंग जाएं.’ इस दौरान मनोज तिवारी ने बीजेपी को समर्पित करते हुए एक भोजपुरी गाना (रंगवा मोदी के कमाल) भी गाया. यह उनकी होली के लिए निकाली गई स्पेशल एल्बम का गाना है.

गाने के बारे में बताते हुए मनोज तिवारी कहते हैं कि यह गाना देश की जनता के भाव को दर्शाता है. वह कहते हैं, ‘इस गाने को सुनने के बाद लोग ऐसा कह सकते हैं कि मैं बीजेपी से सांसद हूं इसलिए मोदी सरकार की तारीफ में ऐसे गीत गा रहा हूं लेकिन सच यही है कि इस गीत के बोल को देश की जनता महसूस कर रही है. ये गाना जनता की भावनाओं से जुड़ा है.’ अपने जीवन में पीएम मोदी का महत्व बताते हुए मनोज तिवारी कहते हैं, ‘जिस तरह से मेरे गीतों का मेरे जीवन में महत्व है ठीक उसी तरह से नरेंद्र मोदी मेरे जीवन में महत्व रखते हैं. जिस व्यक्ति से एक मुलाकात के बाद मैं प्रभावित हो गया और उनसे प्रेरणा लेने लगा, वो शख्स नरेंद्र मोदी हैं. आज पूरा देश मोदी रंग में रंगा हुआ है.’

सोशल मीडिया पर दावा- AAP ने पार्क में लगवाए झूले भाजपा शासित MCD ने उखड़वा दिए

Tags

Advertisement