Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गिरिराज सिंह के बाद अब बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह बोले- पाकिस्तान बनते जा रहे हैं बिहार के तीन जिले

गिरिराज सिंह के बाद अब बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह बोले- पाकिस्तान बनते जा रहे हैं बिहार के तीन जिले

बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि पूर्वी बिहार के किशनगंज, कटिहार और अररिया धीरे-धीरे पाकिस्तान बनते जा रहे हैं. वोटबैंक की राजनीति ने बिहार को विनाश के कगार पर ला दिया है. इससे पहले गिरिराज सिंह ऐसा ही बयान दे चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी विवादित बयान दिया था.

Advertisement
BJP MP Gopal Narayan Singh Pakistan Remark
  • March 16, 2018 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद बीजेपी नेताओं का जुबानी हमला जारी है. बीजेपी नेताओं के अररिया को पाकिस्तान बना देने वाले बयान जारी हैं. गिरिराज सिंह के बाद अब एक और बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने आलम की जीत के बाद अररिया के पाकिस्तान बनने का बयान दिया है.

गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि पूर्वी बिहार के किशनगंज, कटिहार और अररिया धीरे-धीरे पाकिस्तान बनते जा रहे हैं. सरकार की निष्क्रियता और वोटबैंक की राजनीति ने बिहार को विनाश के कगार पर ला दिया है. यह पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने अररिया में मुस्लिमों की आबादी को लेकर ऐसा बयान दिया हो. गोपाल नारायण सिंह से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अररिया सीट आतंकियों की गढ़ बन जाएगी. यह सिर्फ बिहार के लिए चिंदा का विषय नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक है.

अररिया को लेकर नवादा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है, एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है. ये बिहार के लिए खतरा नहीं है देश को खतरा होगा. वो आतंकवादियों का गढ़ बनेगा. इससे पहले बिहार के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और उजियापुर से सांसद नित्यानंद राय ने भी विवादित बयान दिया था. 9 मार्च को प्रचार के दौरान नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर यहां आलम की जीत हो गई तो अररिया आईएसआई का पनाहगाह बन जाएगा. इस मामले में 11 मार्च को नित्यानंद राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. बता दें कि राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अररिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को करीब 60 हजार वोटों से हराया है.

अररिया को लेकर गिरीराज सिंह के बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- बीजेपी दफ्तर में हैं पूरे देश के आतंकी

अररिया उपचुनाव नतीजों के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Tags

Advertisement