राज्य

BJP के दलित सांसद ने PM मोदी से की CM योगी की शिकायत, बोले- शिकायत लेकर गया तो डांटकर भगाया

रॉबर्ट्सगंजः उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी के दलित सांसद छोटेलाल खरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिकायत की है. छोटेलाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और संगठन मंत्री सुनील बंसल की भी शिकायत की है. पीएम को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि जिले के आला अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. वह दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले लेकिन सीएम योगी ने उन्हें डांटकर भगा दिया. पीएम मोदी ने सांसद छोटेलाल को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

सांसद छोटेलाल ने कहा कि साल 2015 में जब प्रदेश में अखिलेश सरकार थी उस समय नौगढ़ वन क्षेत्र में अवैध कब्जे की शिकायत पीएम समेत कई लोगों से की लेकिन कार्रवाई की बजाय अधिकारियों ने उनके ही घर को ही वन क्षेत्र में डाल दिया. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर दोबारा पैमाईश में पता चला कि उनका घर वन क्षेत्र में नहीं आता है.
छोटेलाल का आरोप है कि अक्टूबर 2017 में उनके भाई जोकि उस समय क्षेत्र पंचायत नौगढ़ के प्रमुख थे उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया.

वोटिंग के दौरान असलहों से लैस बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिए. बदमाशों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें गाली देते हुए धमकाया. मौके पर अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में उनकी पार्टी के लोग और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. छोटेलाल ने आशंका जताई कि उनकी पार्टी के नेता आगामी आम चुनाव में उनका टिकट काट सकते हैं. उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. फिलहाल पीएम मोदी से मिले आश्वासन के बाद छोटेलाल ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पूरा भरोसा है.

गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी सांसद योगीराज में खुश नहीं है. छोटेलाल से पहले बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले भी योगी सरकार से नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बीते एक अप्रैल को लखनऊ में ‘भारतीय संविधान बचाओ रैली’ में कहा था, ‘कभी कहा जा रहा है कि संविधान बदलने के लिए आए हैं. कभी कहा जा रहा है कि आरक्षण को खत्म करेंगे. बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है.’

बताते चलें कि हाल में लखनऊ के एक व्यापारी को भी सीएम योगी के जनता दरबार से भगाने की खबरें आईं थीं. दरअसल व्यापारी ने नौतनवां से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर उसकी 22 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया. व्यापारी जब इंसाफ की आस लेकर सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचा तो योगी ने उसकी बात सुनने से पहले व्यापारी की शिकायत से जुड़ी फाइलों को फेंक दिया और कोई कार्रवाई न होने की बात कहकर उसे वहां से डांटकर भगा दिया.

रोते हुए बोला व्यापारी- MLA अमनमणि त्रिपाठी ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, शिकायत की तो CM योगी ने डांटकर भगाया

Aanchal Pandey

Recent Posts

घर की हवा को शुद्ध करने में सहायक हैं ये पौधे, प्रदूषण से भी देंगे राहत

बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…

5 minutes ago

झारखंड के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह, महाराष्ट्र में दिख रही सुस्ती, जानें अब तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…

15 minutes ago

अंडरगारमेंट्स पहनकर घूमी महिला, शर्म की हदें पार, अदालत ने दी ऐसी सजा दंग रह जाएंगे आप!

यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…

18 minutes ago

अकड़ छोड़कर भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हड़बड़ी में है चीन,जानिए इनसाइड स्टोरी

भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…

18 minutes ago

VIDEO: चलती बस में संबंध बनाते पकड़े गए कपल, फिर कंडक्टर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…

21 minutes ago