नई दिल्ली. इस समय भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कड़ा विरोध हो रहा है. बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सरेआम एक पहलवान को थप्पड़ जड़ ( BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh slaps wrestler ) दिया, जिसके बाद यूपी सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी उनका कड़ा विरोध कर रहे हैं.
बीते दिनों रांची के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप चल रही थी, जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे. इस दौरान एक युवक अचानक स्टेज पर आ गया और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से अपने डिसक्वालिफ़िकेशन की वजह पूछने लगा, जिसपर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने सरेआम युवक को थप्पड़ जड़ दिया.
इस मामले के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद का विरोध करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती. किसी तरह, भोलानाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने इस मामले को शांत करवाया.
बता दें कि अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप सिर्फ 15 साल तक के युवाओं के लिए थी, इस आधार पर यूपी के इस पहलवान डिबार घोषित कर दिया गया था. इसपर पहलवान ने प्रतियोगिता की तकनीकी टीम के सामने आपत्ति भी जताई थी, लेकिन वहां से जब उसे एंट्री नहीं मिली तब वह स्टेज पर सीधे भाजपा सांसद के पास पहुँच गया.
इस मामले पर संघ के अध्यक्ष ने सफाई पेश करते हुए कहा कि, जब पहलवान को तकनीकी टीम ने डिबार कर दिया है तो वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता, डिस्क्वॉलिफाई होने के बावजूद बदतमीजी पर उतर आया था, जिसके चलते सांसद आवेश में आ गए और उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया.
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…