संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियों के तोड़े जाने के पीछ ईसाई मिशनरियों का हाथ बताने वाले बीजेपी सांसद भरत सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईसाई मिशनरियों के इशारे पर काम करती है. जानिए और क्या कहा बीजेपी सांसद ने...
बलियाः अपने बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके भारतीय जनता पार्टी के सांसद भरत सिंह ने एक बार विवादित बोल बोले हैं. उन्होंने ईसाई मिशनरियों को देश की एकता और अखंडता बताते हुए कांग्रेस पर मिशनरियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. भरत सिंह ने कहा कि, ‘ईसाई मिशनरियां कांग्रेस को नियंत्रित करती हैं. कांग्रेस पार्टी की मां सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी भी इन मिशनरियों के इशारे पर काम करते हैं. ये ईसाई मिशनरियां देश की अखंडता के लिए खतरा हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर लोगों के ईसाई धर्म में परिवर्तन होने से देश कमजोर हुआ है. उनका कहना है कि ईसाई मिशनरी के षड़यंत्र देश के लिए खतरा हैं. साथ ही उन्होंने जस्टिस लोया पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जस्टिस लोया मामले में फैसले के बाद कांग्रेस का भंडाफोड़ हो गया, जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फंसाना चाहती थी.’
बता दें कि इससे पहले भरत सिंह ने बाबासाहेब की मूर्तियां तोड़ने का जिम्मेदार ईसाई मिशनरियों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि ‘विदेशी ईसाई मिशनरी हिन्दू समाज को बांटने का खेल, खेल रही है. आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने में भी ईसाई मिशनरियों का हाथ है, हालांकि इस मंसूबे को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा नहीं होने देगी.’
यह भी पढ़ें- Video: बीजेपी विधायक की शिकायत लेकर योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची महिला, पुलिस ने धक्का देकर बाहर निकाला