नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने गुरुवार को हनुमान की जाति पर एक विवादित बयान दिया है. बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया. अपने बयान में बुक्कल नवाब ने कहा कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखे जाते हैं रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं. बुक्कल नवाब के इस बयान से हनुमान की जाति पर एक बार फिर राजनीति का गर्माना तय माना जा रहा है. गौरतलब हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान पर एक विवादित टिप्पणी की थी.
चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था. राजस्थान के अलवर में बोले गए योगी के इस बयान पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुए थे. योगी के राज्य उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर पर कब्जा कर पूजारियों को भगा दिया था. योगी के बयान के पर उन्हीं के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि भगवान को जातियों में बांटना गलत है.
पांच राज्यों में से तीन राज्य में भाजपा की हार के पीछे भी योगी के इस बयान को बड़ा कारण बताया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार योगी के इस बयान से सर्वर्णों की निराशा और बढ़ गई थी. अब जब भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब ने बजरंगबली को मुसलमान बताया है तो देखना है कि इसपर पार्टी क्या रूख करती है? बताते चले कि बुक्कल नवाब भाजपा से पहले समाजवादी पार्टी में लंबे समय तक रहे हैं. उन्हें मुलायम सिंह यादव का करीबी बताया जाता है. सपा छोड़ भाजपा में आने के बाद बुक्कल नवाब ने लखनऊ में हनुमान मंदिर में पूजा की थी. जिसके कारण वो मुसलमानों के निशाने पर आ गए थे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…