BJP MLA Surendra Singh Controversial Statement: उत्तर प्रदेश के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को सपना चौधरी से शादी करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि सोनिया गांधी और सपना चौधरी दोनों डांसर हैं, उन्हें राजनीति करने का कोई हक नहीं. सुरेंद्र सिंह ने इस बयान से महिलाओं का अपमान किया है उन्हें खुद राजनीति में रहने का हक नहीं है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हैं सुरेंद्र सिंह. ये अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह के ताजा बयान के मुताबिक सोनिया गांधी और सपना चौधरी दोनों डांसर हैं, इसलिए उनकी राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. इस शर्मनाक बयान के बाद उनका राजनीतिक में रहने का कोई हक नहीं है, क्योंकि इस बयान से उन्होंने सभी महिलाओं का अपमान किया है.
दरअसल, सुरेंद्र सिंह से जब सपना चौधरी के कांग्रेस से जुड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया के सामने जो बयान दिया है उसे आप खुद ही सुन लीजिए. बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ” राहुल गांधी को सपना चौधरी से शादी कर लेनी चाहिए. ताकि अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा सकें. राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी इटली में डांसर थी. जैसे राजीव गांधी ने सोनिया को अपना बनाया वैसे ही राहुल गांधी ने भी डांसर सपना चौधरी को अपना बना लिया. लेकिन भारत की जनता कभी भी किसी नृतकी (डांसर) को देश चलाने की इजाजत नहीं देगी. देश की कमान नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार और चरित्रवान लोगों के हाथ में होनी चाहिए. नृतकी (डांसर) के राजनीति में आने से देश की राजनीति में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. अब अच्छा हो गया कि सास (सोनिया गांधी) और बहू (सपना चौधरी) दोनों एक ही कल्चर और एक ही पेशे (डांसर) से रहेंगी.”
#WATCH BJP MLA Surendra Singh on dancer Sapna Chaudhary joins Congress: Rahul ji ki Mata ji bhi Italy mein isi peshe se thi.Jaise aapke pitaji ne Sonia ji ko apna bana liya tha, aap bhi Sapna ko apna banaye.Sabse acchi baat hai saas aur bahu ek hi peshe aur culture se rahengi pic.twitter.com/HK5XCWcuL6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2019
आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह अपने इस बयान में मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बारे में बात कर रहे हैं. हाल ही में सपना चौधरी के कांग्रेस से जुड़ने की खबरें आईं, जिसके बाद सुरेंद्र सिंह ने यह बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और सपना चौधरी को एक नृतकी (डांसर) बता कर राजनीति में आने पर तंज कसा है. उनके कहने का मतलब है कि एक डांसर को राजनीति में आने का कोई हक नहीं है.
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी नागरिकों को एक समान मानने की बात करते हैं. प्रधानमंत्री खासकर महिलाओं को समान अधिकार देने के हिमायती हैं. दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह महिलाओं के बारे में ऐसी घटिया सोच रखते हैं जो कि बहुत निंदनीय है. सुरेंद्र सिंह ने अपने ताजा बयान में केवल सपना चौधरी या सोनिया गांधी ही नहीं बल्कि पूरी महिला कौम का अपमान किया है.
यह पहली बार नहीं है कि सुरेंद्र सिंह ने महिलाओं के बारे में ऐसी शर्मनाक बात की है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के ऊपर भी तंज कसे थे. सुरेंद्र ने कहा था कि मायावती रोज फेशियल करती हैं. उम्र ज्यादा होने के बावजूद मायावती अपने बालों को काला करती हैं. मायावती को पीएम नरेंद्र मोदी को शौकीन कहने का कोई हक नहीं है. जो खुद रोज फेशियल करती हैं, उसे बनावटी शौक कहा जाता है.
सुरेंद्र सिंह एक जिम्मेदार पद पर आसीन हैं. उन्हें जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा है. ऐसे में उनका यह शर्मनाक उनकी घटिया सोच को दर्शाता है. अब आप ही तय कीजिए महिला नेताओं के बारे में ऐसी बयानबाजी करने वाले नेताओं को राजनीति में रहने का कोई अधिकार है या नहीं?
हमें यह नहीं समझ आता कि देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां सुरेंद्र सिंह जैसे नेताओं को क्यों पनाह देती आई हैं? सुरेंद्र सिंह जैसे नेता केवल बीजेपी में ही नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों में भी हैं. अभी पूरा देश चुनावी माहौल में ढल गया है. आप चाहे जिस पार्टी का समर्थन करते हों लेकिन वोट देने से पहले प्रत्याशी की छवि को देखकर ही वोट दें. तभी इस देश में सुरेंद्र सिंह जैसे राजनेताओं को मुंह की खानी पड़ेगी और राजनीतिक पार्टियां भी उन्हें टिकट देने से पहले सोचेंगी.
नोट- उक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं. इसका इनखबर से कोई लेना-देना नहीं है.