असंध. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जल्द आने वाले हैं. मतों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों में पता चला है कि असंध सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा विधायक बक्शीश सिंह को हार का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल ये हैरानी की बात इसलिए है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया था कि ईवीएम पर कोई भी बटन दबाओ तो वोट बीजेपी को ही जाएगा. हालांकि रुझानों के अनुसार बख्शीश सिंह तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें दो उम्मीदवारों ने पछाड़ दिया है. उनसे आगे कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी और बसपा के नरेंद्र सिंह हैं. यहां तक की निर्दलीय उम्मीदवार जिले राम शर्मा उनसे कड़ी टक्कर में हैं.
बख्शीश सिंह के इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से एक दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया था. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें बख्शीश सिंह कह रहे थे कि मनोहर लाल की नजरें बहुत तेज हैं. कहीं भी चाहे वोट डालो, वोट फूल को ही जाएगी. उन्होंने कहा था कि बटन चाहे कोई मर्जी दबा लेना लेकिन वोट भाजपा को ही जाएगा. उन्होंने दावा किया था कि हमने मशीन में पुर्जा फिट कर रखा है. इसी के बाद हरियाणा बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा था.
कहा जा रहा था कि बख्शीश सिंह का ये वीडियो असांध में चुनाव प्रचार के दौरान का है. उन्होंने असांध में प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए ये दावा किया था. राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर किया और बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा था कि भाजपा में सबसे ईमानदार आदमी. दरअसल कई बार विपक्षी दल ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना के बारे में कह चुके हैं. हालांकि भारतीय चुनाव आयोग ने हमेशा यह कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
Also read, ये भी पढ़ें: BJP Loss Saves EVM Credibility: हरियाणा में बीजेपी को भारी नुकसान से बची चुनाव आयोग की इज्जत और EVM का सम्मान
यहां देखें वीडियो
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…