कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता से मिलने पहुंचे हैदराबाद के बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि हिंसा स्थल की तलाशी कराई जाए तो हर घर से AK47 मिलेगी. राजा सिंह तेलंगाना की घोषामहल विधानसभा से विधायक बीजेपी के विधायक हैं. वे इससे पहले भी विवादित बयान देकर चर्चाओं में रहे हैं.
नई दिल्ली. कासगंज हिंसा में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयत्न कर रही है. ऐसे में कर्नाटक के विधायक राजा सिंह ने कासगंज में विवादित बयान दिया है. हैदराबाद से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि आप भारत में रहते हैं और आपको तिरंगा देखकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की फीलिंग आती है तो साफ है कि देश में एंटी नेशनल ताकतें बढ़ रही हैं. ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों उसे रोकने के लिए योगीजी को कार्रवाई करनी करनी चाहिए.
कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन के परिजनों से मिलने पहुंचे तेलंगाना की घोषामहल विधानसभा से विधायक राजा सिंह ने कहा कि मेरी रिक्वेस्ट है कि जहां हिंसा हुई उस इलाके की तलाशी कराई जाए. यहां निश्चित तौर पर हर घर से AK 47 मिलेगी. कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कासगंज में जनजीवन फिर से पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. ऐसे में राजनेताओं के भड़काऊ बयान फिर से तनाव का माहौल तैयार कर सकते हैं.
कासगंज हिंसा में तीन आरोपियों के नाम प्रमुखता से सामने आए थे. पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के घर पर कुर्की के नोटिस लगा दिए थे. बुधवार को यूपी पुलिस ने ट्विटर पर कासगंज अपडेट जारी कर बताया कि पुलिस ने कासगंज की घटना के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई के लिए जारी हुए आदेशों में उसका नाम दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर उसे भाई वसीम का नाम है. अब तक इस पूरे मामले में 8 केस दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 121 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही हैं.
You live in India & Tiranga invokes feeling of ‘Pakistan Zindabad’ in you it means anti-nationals increased. To prevent incidents from happening again, Yogi Ji must take action. I request the area be checked, you’ll find AK 47 in all houses: T Raja, BJP in Kasganj #KasganjClashes pic.twitter.com/BnvYn6ZPOz
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2018
#Kasganj update~ pic.twitter.com/McUzfw4Fmq
— UP POLICE (@Uppolice) January 31, 2018
जब तजिया देख हम अदब से सिर झुका लेते हैं तो उन्हें क्या तिरंगा देख गोली चलानी चाहिए ?
कासगंज हिंसा: मृतक चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम शूटर गिरफ्तार, बाकी दो आरोपी अभी भी फरार