नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के ईस्ट दिल्ली के विश्वास नगर से विधायक ओपी शर्मा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर विवादित टिप्पणी कर दी. ओपी शर्मा ने विधानसभा में चर्चा के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह को आतंकवादी कह दिया. ओपी शर्मा ने अमानतुल्लाह पर यह टिप्पणी उस समय की जब विधानसभा में ब्यूरोक्रेसी पर चर्चा चल रही थी. चर्चा के दौरान ओपी शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप हम पर अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर कोई अफसर कुछ गलत करता है तो उसे ठोकने में हम आपसे आगे हैं.
ओपी शर्मा के शब्दों पर आपत्ति जताने के लिए जब ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह उठे तो बीजेपी विधायक ने विवादित टिप्पणी कर डाली. शर्मा ने कहा कि अगर तुम भी कुछ गलत करोगे तो आतंकवादी की तरह जेल जाओगे. इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया है. घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया है, ‘ऐसी ओछी सोच के साथ क्या बीजेपी न्यू इंडिया बनाएगी?’
इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विधायक से माफी की मांग की है. शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अमानतुल्लाह ने कहा कि मैंने बीजेपी एमएलए से सिर्फ इतना कहा था कि वह अधिकारियों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें. जब मैंने विरोध जताया तो उन्होंने मुझे आतंकवादी कहना शुरू कर दिया.
अमानतुल्लाह ने कहा कि यह बीजेपी की विचारधारा है. वे सोचते हैं कि सभी मुसलमान आतंकवादी हैं. वे सिर्फ घृणा फैलाकर राजनीति करना जानते हैं और देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. यह सिर्फ शर्मा की ही मानसिकता नहीं है बल्कि उनकी पूरी पार्टी की विचारधारा है. उन्होंने मुझे आठ बार आतंकी कहा.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी शर्मा की भाषा पर आपत्ति जताई. विधानसभा स्पीकर ने इस मामले को प्रिविलेज कमिटी (विशेषाधिकार समिति) के पास भेज दिया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह दुख की बात है कि एक पार्टी सभी मुस्लिमों को मुस्लिम करार देना चाहती है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…