Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गोवा बीजेपी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा- या तो बाहर से बीफ मंगाओ या सरकारी बूचड़खाने में गाय काटो

गोवा बीजेपी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा- या तो बाहर से बीफ मंगाओ या सरकारी बूचड़खाने में गाय काटो

गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष और कलंगूट से बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने विधानसभा में मनोहर पर्रिकर सरकार से कहा है कि राज्य में बीफ की कमी हो रही है. सरकार या तो बाहर से राज्य में बीफ मंगाए या फिर गोवा के सरकारी बूचड़खानों में गाय को कटवाए. विधायक ने कहा है कि कथित गौ रक्षक गोवा में बीफ लाने वालों को रोक रहे हैं जबकि राज्य में लोग बीफ खाते हैं और इसे रोका नहीं जा सकता. सरकार ने अगस्त से मीट कॉमप्लेक्स शुरू होने का भरोसा दिया है.

Advertisement
Goa BJP MLA Michael Lobo on beef comment
  • July 26, 2018 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पणजीः गोवा विधानसभा में बीजेपी विधायक और डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने गोवा में बीफ की कमी को लेकर अपनी ही पार्टी की मनोहर पर्रिकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि या तो सरकार बाहर से बीफ मंगाए या गोवा के अंदर मवेशियों को सरकारी बूचड़खाने में काटकर बीफ की डिमांड पूरी करे. एक तरफ गाय और बीफ को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग मारे जा रहे हैं, पीटे जा रहे हैं और उनकी मॉब लिंचिंग को सही ठहराते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता लगातार भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं कि मुसलमान बीफ खाना छोड़ दें, गाय को काटना छोड़ दें नहीं तो मॉब लिंचिंग होती रहेगी.

गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष और कलंगूट से बीजेपी के विधायक माइकल लोबो ने गोवा विधानसभा में मनोहर पर्रिकर सरकार से कहा कि गोवा में बीफ की कमी हो गई है. सरकार या तो राज्य में बाहर से बीफ मंगाए या फिर गोवा में प्रमाणित मवेशियों (गो वंशीय जानवरों) को सरकारी बूचड़खानों में मारने की अनुमति दे.

विधानसभा में बीफ के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए माइकल लोबो ने कहा, ‘कुछ कथित गौ रक्षक गोवा के बॉर्डर पर खड़े हैं और गोवा में गोमांस के प्रवेश को रोक रहे हैं. गोवा में मांस परिसर बंद है. हम इस मोर्चे पर असफल रहे हैं. गोवा में कई मांस खाने वाले हैं. यहां पर्यटक बीफ खाने के लिए आते हैं. गोवा में बीफ की कमी है.’

अलवर केस पर बोले आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि उनका इस तरह से बात करना शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगा. माइकल लोबो ने कहा, ‘अगर हम नहीं चाहते हैं कि कर्नाटक और महाराष्ट्र से बीफ आए तो हमें गोवा में प्रमाणित मवेशियों को सरकारी बूचड़खाने में मारने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसे शुरू करना होगा.’

अश्विनी चौबे ने गौरक्षकों को बताया शांति का पुजारी तो विनय कटियार बोले- गौ हत्या होगी तो मॉब लिंचिंग भी होगी

बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सरकार बताए कि गोवा मीट कॉम्प्लेक्स कब शुरू होगा या क्या वहां भी कथित गौ रक्षकों का हस्तक्षेप होगा. मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन गोवा में लोग बड़ी संख्या में बीफ खाते हैं और आप रोक नहीं सकते.’ इसके जवाब में पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने उन्हें बताया कि अगस्त में गोवा मीट कॉम्प्लेक्स का कामकाज शुरू हो जाएगा.

बीजेपी विधायक राजा सिंह का विवादित बयान, कहा- गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने तक नहीं रूकेगी मॉब लिंचिंग

मुल्क मुस्लिम सर्वे: बीफ खाने वाले मुसलमानों की मॉब लिंचिंग को जायज मानते हैं 9 फीसदी गैर मुसलमान

Tags

Advertisement