Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कठुआ रेप-मर्डर केस पर बीजेपी मंत्री ने आंदोलन की दी धमकी, VIDEO वायरल

कठुआ रेप-मर्डर केस पर बीजेपी मंत्री ने आंदोलन की दी धमकी, VIDEO वायरल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जनवरी के महीने में आठ साल की बच्ची को अगवा कर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई थी. बच्ची घोड़ों को चराने जंगल गई थी जहां से वह गायब हो गई थी. उसका शव 17 जनवरी को रस्सना वन से मिला था. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में एक एसपीओ को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Kathua rape murder case
  • March 4, 2018 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेप और मर्डर मामला सियासी चर्चाओं में भी बना हुआ है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी का मुद्दा चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर इस मामले से संबंधित एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें बीजेपी के दो मंत्री बच्ची के रेप और मर्डर के मामले में जांच एजेंसियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं.

वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि राज्य के दो बीजेपी मंत्री लाल सिंह और प्रकाश चंदर गंगा पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि प्रकाश चंदर गंगा जिले के एसएसपी को धमकी भरे अंदाज में कह रहे हैं कि किसी की भी गिरफ्तारी से पहले उन्हें सोचना होगा. यहां इस तरह से जंगल राज नहीं होगा.

वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रदेश के ही दूसरे बीजेपी मंत्री लाल सिंह कह रहे हैं कि अगर कार्इम ब्रांच ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया तो हम आंदोलन करेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में किए गए दावों की इनखबर.कॉम पुष्टि नहीं करता है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 1 मार्च को कठुआ में हिंदू एकता मंच की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया था. यह वीडियो इसी रैली का बताया जा रहा है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जनवरी के महीने में आठ साल की बच्ची को अगवा कर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई थी. बच्ची घोड़ों को चराने जंगल गई थी जहां से वह गायब हो गई थी. उसका शव 17 जनवरी को रस्सना वन से मिला था. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में एक एसपीओ को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश की अपराध शाखा ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) दीपक खजुरिया को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर सियासी माहौल भी गरमा रहा है. मामला राज्य की विधानसभा में भी उठाया गया था.

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारी गोलीबारी में 3 लोग घायल

आजम खान ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोले- अजान के दौरान रुके PM, तुष्टीकरण नहीं बल्कि अल्लाह का खौफ

Tags

Advertisement