अखिलेश, मायावती और राहुल साथ लड़े तो 2019 में यूपी की 24 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी !

मायावती ने बिना मांगे गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उप-चुनाव में बसपा का समर्थन देकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के हाथों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की खाली सीटों पर बीजेपी को हराकर 2019 के आम चुनाव से पहले राज्य में गठजोड़ का मॉडल पेश कर दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी की लहर चल रही थी तो राज्य में बीजेपी ने 71 और सहयोगी अपना दल ने 2 कुल 73 सीटें जीती थीं.

Advertisement
अखिलेश, मायावती और राहुल साथ लड़े तो 2019 में यूपी की 24 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी !

Aanchal Pandey

  • March 15, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव से एक साल से कुछ महीने पहले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की दो सुपर वीआईपी लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर के उप-चुनाव में केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी की हार की तमाम वजहें हो सकती हैं लेकिन सबसे बड़ी वजह यही है कि राज्य की दो मजबूत जनाधार वाली पार्टियों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाथ मिला लिया था.

वोटगणित वैसे तो साधारण अंकगणित से नहीं चलता लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर अखिलेश यादव की सपा ने मायावती की बसपा के सपोर्ट से बीजेपी को हराया है तो इसमें बहुत कुछ है जो 2019 के चुनाव के लिए यूपी में सियासी गठजोड़ की बुनियाद बन सकता है.

लोकसभा में 80 सीटों वाली यूपी में जब 2014 में वोट पड़े थे तो राज्य की 73 सीटें बीजेपी और उसके सहयोगियों को मिली थीं. बची हुई 7 सीटों में 2 कांग्रेस और 5 समाजवादी पार्टी ने जीती थी. कांग्रेस की 2 सीटों में खुद तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी थे. सपा की 5 की 5 सीटें मुलायम सिंह यादव के परिवार के लोग जीते.

अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, बैलेट पेपर से चुनाव की मांग

बसपा को वोट तो करीब 20 परसेंट मिला लेकिन बहन जी की पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. बसपा वोट पाने के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन 4.1 परसेंट वोट के बावजूद देश भर में वो कहीं से एक सीट नहीं निकाल पाई. यूपी की 80 में 34 सीटों पर बीएसपी दूसरे नंबर पर आई थी.

UP उपचुनाव 2018: एक साथ सड़क पर उतरे सपा-बसपा समर्थकों ने लगाये ‘बुआ-भतीजा जिन्दाबाद’ के नारे

सपा 22 परसेंट से कुछ ज्यादा वोट के साथ 5 सीटें जीती थी. नरेंद्र मोदी की लहर में बीजेपी ने 42.3 परसेंट वोट के साथ 71 सीटें खुद और 2 सीटें अपना दल के साथ कुल 73 सीटें राज्य से जीतीं जो तमाम मानकों पर बीजेपी और मोदी का यूपी में अभूतपूर्व और शायद ना दोहराने वाला प्रदर्शन है. 2019 में जब वोट पड़ेंगे तो बीजेपी भी अब 71 सीटें फिर जीतने का अनुमान नहीं रखती होगी. गोरखपुर में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की वजह से लोकसभा उप-चुनाव हुआ था.

यूपी उपचुनाव में भाजपा की हार पर बोलीं ममता बनर्जी, हो चुकी है अंत की शुरुआत

बीजेपी की हार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने माना कि उनलोगों ने सपा-बसपा के गठबंधन को हल्के में ले लिया था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शब्दों में बीजेपी को भरोसा नहीं था कि बीएसपी के वोटर इस तरह से एसपी को वोट करेंगे. खैर, मायावती की पार्टी कभी उप-चुनाव नहीं लड़ती इसलिए ये सबको पता था कि वो गोरखपुर या फूलपुर में कैंडिडेट नहीं देंगी. मायावती के लिए भी ये राजनीतिक मजबूरी थी कि वो अपने वोटर को गाइड करें, और वो दिशा तय हुई कि सपा को वोट दो और भाजपा को रोको.

यूपी-बिहार उपचुनाव में भाजपा की हार पर उमर अब्दुल्ला का तंज- आपने मुझे गलत साबित कर दिया, शुक्रिया

नतीजा सामने है. 30 साल से जिस गोरखपुर पर बीजेपी का परचम लहरा रहा था, जिस गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ सीएम बनने से पहले 5 बार सांसद रह चुके थे वो सीट बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला ने सपा के प्रवीण निषाद के हाथों गंवा दी. फूलपुर सीट पर सपा के नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को हराया.

UP उपचुनाव नतीजेः फूलपुर में ‘साइकिल’ ने रौंद डाला ‘कमल’, अखिलेश के मायाजाल में यूं फंसी BJP

दोनों सीट पर सपा के कैंडिडेट जीते तो भतीजा अखिलेश यादव काफिले के साथ बुआ मायावती को थैंक्यू कहने चले गए. दोनों के बीच क्या बात हुई होगी, ये अभी नहीं पता चलेगा लेकिन बात तो 2019 की हुई ही होगी और ये भी कि दोनों मिलकर लड़ते हैं. सारी सीटें लड़कर जीरो या 5 सीटें जीतने से तो अच्छा है कि कम सीटें लड़कर ज्यादा सीटें जीती जाएं. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 42 परसेंट वोट यूपी में मिले थे और सपा और बसपा को मिले वोट को मिला दें तो वो करीब-करीब उतना ही होता है. ये अखिलेश को भी पता है और मायावती को भी.

UP उपचुनाव नतीजेः गोरखपुर में ‘बुआ-भतीजे’ की दमदार जोड़ी ने ऐसे ढहाया योगी का मजबूत किला

2014 के चुनाव में बीजेपी और मोदी की जो लोकप्रियता थी, अगर वोट उसी मूड में फिर से 2019 में भी वोट कर दें तो भी सपा और बसपा के साथ आने पर बीजेपी को मात्र 24 सीटों पर जीत मिल सकती है. 40 सीटें अकेले सपा और बसपा मिलकर जीत सकती हैं और कांग्रेस और अजित सिंह का राष्ट्रीय लोकदल साथ आ जाए तो ये गठबंधन 56 सीटें निकाल सकता है.

यूपी उपचुनाव: SP-BSP की हुई जीत तो अखिलेश से मुलाकात के लिए मायावती ने भिजवाई ब्लैक मर्सिडीज

ये सब कोई कोरी कल्पना नहीं है बल्कि वोटों का साधारण अंकगणित है. नीचे चार्ट में देखिए कि 2014 के चुनाव में मिले वोट प्रतिशत के हिसाब से कैसे तमाम विपक्षी दल मिलकर भी बीजेपी को 24 सीट पर नहीं हरा सकते हैं लेकिन 56 सीटें ऐसी हैं जहां बाकी विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को निपटा सकते हैं.

चंडीगढ़: बीजेपी दलित विरोधी पार्टी है, राज्यसभा से इस्तीफे का बदला सूद समेत लूंगी: मायावती

जिस सीट का नाम जिस पार्टी या गठजोड़ के नीचे बोल्ड है, वो उस सीट को 2014 के वोट शेयर के हिसाब से जीत सकती है. तो गोरखपुर और फूलपुर के नतीजों को अगर मायावती और अखिलेश आगे बढ़ाते हैं तो जाहिर तौर पर वोट के साधारण जोड़-तोड़ के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगी 73 से 24 पर गिर सकते हैं- मतलब 49 सीटों का सीधा नुकसान.

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तर प्रदेश की सीटों पर भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस का वोट शेयर
सीट पार्टी
भाजपा/ सहयोगी सपा बसपा सपा + बसपा कांग्रेस/ रालोद कांग्रेस/ रालोद+ 
सपा + बसपा
1 सहारनपुर 39.59 4.42 19.67 24.09 34.14 58.23
2 कैराना 50.54 29.39 14.33 43.72 3.81
3 मुजफ्फरनगर 58.98 14.52 22.77 37.29 0.81
4 बिजनौर 45.92 18 14.72 32.72 2.3
5 नगीना 39.02 29.22 26.06 55.28
6 मुरादाबाद 43.01 35.26 14.27 49.53 1.11
7 रामपुर 37.42 34.98 8.45 43.43 16.33
8 संभल 34.08 33.59 23.9 57.49 1.52
9 अमरोहा 48.26 33.82 14.87 48.69 0.87
10 मेरठ 47.86 19.01 27 46.01 3.85 49.86
11 बागपत 42.15 21.26 14.11 35.37 19.86 55.23
12 गाजियाबाद 56.5 7.97 12.89 20.86 14.24
13 गौतम बुद्ध नगर 50 26.64 16.53 43.17 1.06
14 बुलंदशहर 59.83 12.74 18.06 30.8 5.85
15 अलीगढ़ 48.34 21.25 21.4 42.65 5.89 48.54
16 हाथरस 51.87 17.24 20.77 38.01 8.21
17 मथुरा 53.29 3.4 16.1 19.5 22.62
18 आगरा 54.53 12.58 26.48 39.06 3.25
19 फतेहपुर सीकरी 44.06 22.04 26.18 48.22 2.5
20 फिरोजाबाद 38.07 48.39 10.76 59.15 0.67
21 मैनपुरी 23.14 59.63 14.29 73.92
22 एटा 51.28 29.58 14.8 44.38
23 बदायूं 32.31 48.5 15.27 63.77
24 आंवला 41.16 27.26 19.1 46.36 9.43
25 बरेली 50.9 27.26 10.42 37.68 8.27
26 पीलीभीत 52.06 22.83 18.68 41.51 2.78
27 शाहजहांपुर 46.45 21.49 25.62 47.11 2.39
28 खीरी 36.98 14.85 26.75 41.6 17.06
29 धौरहरा 33.99 22.07 22.13 44.2 16.13
30 सीतापुर 40.66 15.21 35.69 50.9 2.83
31 हरदोई 37.05 28.42 28.69 57.11 2.39
32 मिसरिख 41.33 19.51 32.58 52.09 3.31
33 उन्नाव 43.17 17.36 16.66 34.02 16.4 50.42
34 मोहनलालगंज 40.77 21.7 27.75 49.45 4.71
35 लखनऊ 54.23 5.49 6.23 11.72 27.87
36 रायबरेली 21.05 7.71 63.8
37 अमेठी 34.38 6.6 46.71
38 सुल्तानपुर 42.51 23.63 23.98 47.61 4.35
39 प्रतापगढ़ 42.01 13.43 23.2 36.63 15.5 52.13
40 फर्रूखाबाद 41.84 26.34 11.8 38.14 9.84 47.98
41 इटावा 46.78 28.38 20.51 48.89 1.43
42 कन्नौज 42.1 43.89 11.46 55.35
43 कानपुर 56.84 3.08 6.37 9.45 30.15
44 अकबरपुर 49.57 15.13 20.85 35.98 9.97
45 जालौन 49.46 16.31 23.57 39.88 7.47
46 झांसी 43.6 29.18 16.19 45.37 6.37
47 हमीरपुर 46.41 19.13 18.03 37.16 8
48 बांदा 39.84 22.1 26.35 48.45 4.27
49 फतेहपुर 45.97 17 28.26 45.26 4.41 49.67
50 कौशाम्बी 36.43 31.72 22.11 53.83 3.5
51 फूलपुर 52.43 20.33 17.05 37.38 6.05
52 इलाहाबाद 35.19 28.24 18.18 46.42 11.49
53 बाराबंकी 42.52 14.91 15.65 30.56 22.69 53.25
54 फैजाबाद 48.08 20.43 13.87 34.3 12.7
55 आंबेडकर नगर 41.77 22.67 28.29 50.96 2.2
56 बहराइच 46.28 36.04 10.37 46.41 2.61
57 कैसरगंज 40.44 32.15 15.55 47.7 6.08
58 श्रावस्ती 35.3 26.53 19.88 46.41 2.04
59 गोंडा 41.15 22.8 13.29 36.09 11.7 47.79
60 डुमरियागंज 31.96 18.69 20.88 39.57 9.42
61 बस्ती 34.11 30.91 27.06 57.97 2.64
62 संत कबीर नगर 34.47 23.73 24.79 48.52 2.18
63 महाराजगंज 44.47 20.18 21.8 41.98 5.39 47.37
64 गोरखपुर 51.8 21.75 16.95 38.7 4.39
65 कुशीनगर 38.92 11.7 13.98 25.68 29.92 55.6
66 देवरिया 51.07 15.52 23.77 39.29 3.88
67 बांसगांव 47.61 15.23 26.02 41.25 5.77
68 लालगंज 36.02 29.01 26.01 55.02 2.43
69 आजमगढ़ 28.85 35.43 27.75 63.18 1.87
70 घोसी 36.52 15.95 22.48 38.43 1.86
71 सलेमपुर 45.83 18.66 18.68 37.34 4.89
72 बलिया 38.18 23.38 15.04 38.42 1.43
73 जौनपुर 36.45 17.87 21.93 39.8 4.25
74 माछिलशहर 43.91 19.18 26.66 45.84 3.64
75 गाजीपुर 31.11 27.82 24.49 52.31 1.92
76 चंदौली 42.23 20.82 26.25 47.07 2.77
77 वाराणसी 56.37 4.39 5.88 10.27 7.34
78 भदोही 41.1 24.3 25 49.3 2.3
79 मिर्जापुर 43.32 10.8 21.58 32.38 15.15 47.53
80 रॉबर्ट्सगंज 42.69 15.35 21.19 36.54 9.73 46.27

Tags

Advertisement