नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बीजेपी संकल्प पत्र को जनता के सामने रखा. बीजेपी के संकल्प पत्र में पार्टी ने सभी किसानों को सम्मान निधि का लाभ देने का वादा किया. इसके अलावा छोटे दुकानदारों को 60 साल बाद पेंशन, छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन, राष्ट्रीय व्यापारी आयोग का निर्माण देने का वादा किया है.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल लागू करने की भी बात कही है. साथ ही कहा कि यदि एक बार फिर मोदी सरकार आती है तो एक देश एक चुनाव पर उनकी सरकार आम राय बनाने की कोशिश करेगी. वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर भी पार्टी ने संवैधानिक दायरे में रहकर मंदिर निर्माण के रास्ते तलाशने की बात कही है. बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली राय देखने को मिली. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसे जुमला पत्र करार दिया. वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी के घोषणा पत्र को मॉडर्न भारत का विजन भी बताया. आइए जानते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी संकल्प पत्र के बारे में लोगों का क्या कहना है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस को बीजेपी से टीम वर्क सीखना चाहिए. कांग्रेस पार्टी एक परिवार में ही सिमटी हुई है.
इन्होंने लिखा है कि जब कांग्रेस ने न्याय योजना लाने का वादा किया तो बीजेपी नेता रोने लगे कि यह नहीं हो सकता. बीजेपी ने 2014 में किए वादे भी पूरे नहीं किए और बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को व्यवहार्य बता रही है.
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि बीजेपी ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया है, जबकि इसके उलट कांग्रेस ने नीट को खत्म करने की बात कही है.
इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के संकल्प पत्र पर पूरा विश्वास है
कांग्रेस और बीजेपी के मेनिफेस्टो में कश्मीर का भी जिक्र
इन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को लॉलीपॉप करार दिया है
इनका कहना है कि बीजेपी का मेनिफ्सटो और कुछ नहीं बल्कि लोगों को बेवकूफ बनाने का कागज है. बीजेपी वोटर्स को लुभाने के लिए कुछ भी कह देती है जबकि मुख्य मुद्दे गौण रह जाते हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को घोषणा पत्र कहा है जबकि बीजेपी ने संकल्प पत्र नाम दिया है, असली अंतर तो इसी में है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
View Comments
Thank you for sharing
https://aab-edu.net/