BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने जारी किया बीजेपी संकल्प पत्र, छोटे दुकानदारों को 60 साल बाद मिलेगी पेंशन, जम्मू-कश्मीर से धारा 35ए हटाने की कोशिश करेंगे

BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019 Highlights: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने आज यानी 8 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. भाजपा ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है जिसे बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह समेत अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में रिलीज किया गया. जानें इस बार बीजेपी संकल्प पत्र में क्या है खास.

Advertisement
BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने जारी किया बीजेपी संकल्प पत्र, छोटे दुकानदारों को 60 साल बाद मिलेगी पेंशन, जम्मू-कश्मीर से धारा 35ए हटाने की कोशिश करेंगे

Aanchal Pandey

  • April 8, 2019 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज यानी 8 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. भाजपा ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल समेत कई बीजेपी नेताओं ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर में बीजेपी संकल्प पत्र जारी किया. पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी बीजेपी ने कई वादे किए हैं.

बीजेपी संकल्प समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र के जरिये देश की जनता से ये खास वादे किए.

-सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.
-देश के सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे.
-छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद पेंशन का वादा.
-छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन का वादा.
-यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट लाने का वादा.
-5 साल में एक लाख तक लोन वापस करने पर जीरो फीसदी ब्याज यानी किसान क्रेडिट पर एक लाख के लोन पर जीरो फीसदी ब्याज.
-राष्ट्रीय व्यापारी आयोग के निर्माण का वादा.
-सभी हायर इंस्टि्यूट्स में सीटें बढ़ाएंगे.
-एक देश-एक चुनाव पर आम राय बनाने की कोशिश करेंगे.
-क्षेत्रीय असंतुलन को पूरी तरह खत्म करेंगे.

मालूम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार सुबह पार्टी पार्टी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनसे बीजेपी तच को लेकर चर्चा की. सूत्रों की मानें तो बीजेपी संकल्प पत्र में साल 2014-19 से दौरान 5 साल में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही किसानों और व्यापारियों के साथ ही युवाओं और मजदूरों के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने धारा 370, राम मंदिर और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जनता का दिल जीता था. हालांकि इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को संकल्प पत्र में जगह देगी या नहीं.

बीते दिनों कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी किया था जिसमें उसने किसानों के लिए अलग बजट, युवाओं के लिए लाखों नौकरियां, गरीबों और जरूरतमंदों के लिए न्याय स्कीम समेत ढेरों वादे किए थे. अब सारी उम्मीदें बीजेपी के संकल्प पत्र पर आ टिकी हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी घोषणापत्र यानी संकल्प पत्र में किसानों और युवाओं पर फोकस रहेगा. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर भी मोदी सरकार अपनी नीतियां स्पष्ट करेंगी.

Tags

Advertisement