नई दिल्लीः आगामी 23 अप्रैल को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी सरोज पांडेय, डॉ. अनिल जैन, प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल बलूनी को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बना सकती है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट से सरोज पांडेय को टिकट मिल सकता है. तो वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि भाजपा 8 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है. जिसमें प्रकाश जावड़ेकर को छोड़कर 8 में से 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली को यूपी से, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश, रविशंकर प्रसाद को बिहार से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव को राजस्थान से प्रत्याशी चुना गया है.
पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार इस बार विस चुनाव में प्रदर्शन न करने के कारण पार्टी तो तीन में से दो सीटें ही मिलेंगी. यही कारण है कि इस बार पार्टी न गुजरात की जगह वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से टिकट सौंपा. बता दें कि फिलहाल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन उन्हें महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर-फूलपुर में स-ब-का सूपड़ा साफ कर भारी मतों से जीतेगी भाजपा : योगी आदित्यनाथ
यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…