Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यसभा चुनावः सरोज पांडे, अनिल बलूनी समेत इन चेहरों पर दांव खेलने की तैयारी में BJP

राज्यसभा चुनावः सरोज पांडे, अनिल बलूनी समेत इन चेहरों पर दांव खेलने की तैयारी में BJP

आने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सरोज पांडेय, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल बलूनी को उम्मीवार के तौर पर टिकट सौंप सकती है. इससे पहले पार्टी वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत 8 लोगों के नाम की लिस्ट जारी कर चुकी है.

Advertisement
RajyaSabha BJP candidate
  • March 11, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आगामी 23 अप्रैल को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी सरोज पांडेय, डॉ. अनिल जैन, प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल बलूनी को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बना सकती है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट से सरोज पांडेय को टिकट मिल सकता है. तो वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के नाम पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि भाजपा 8 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है. जिसमें प्रकाश जावड़ेकर को छोड़कर 8 में से 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली को यूपी से, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश, रविशंकर प्रसाद को बिहार से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव को राजस्थान से प्रत्याशी चुना गया है.

पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार इस बार विस चुनाव में प्रदर्शन न करने के कारण पार्टी तो तीन में से दो सीटें ही मिलेंगी. यही कारण है कि इस बार पार्टी न गुजरात की जगह वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से टिकट सौंपा. बता दें कि फिलहाल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन उन्हें महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर-फूलपुर में स-ब-का सूपड़ा साफ कर भारी मतों से जीतेगी भाजपा : योगी आदित्यनाथ

यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन

 

Tags

Advertisement